उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय कैदी की मौत

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। एनडीपीएस के एक मामले में हल्द्वानी जेल में कैद एक बंदी की उपचार के लिए अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई। उसे देर रात सुशीला तिवारी से ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल ले जाया जा रहा था। मृतक परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच कराए जाने की बात कही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। कुंडा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सरवरखेड़ा निवासी अब्दुल करीम 35 वर्ष पुत्र अब्दुल हमीद को लगभग 1 माह पूर्व पुलिस ने एनडीपीएस के एक मामले में जेल भेजा था। बताया गया कि जेल जाने के सप्ताह भर बाद ही अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। हालत अत्यधिक खराब होने पर जेल शासन द्वारा उसे इलाज के लिए सुशीला तिवारी में भर्ती कराया गया। पता चला है कि गत शनिवार की शाम अचानक अब्दुल करीम की हालत अत्यधिक बिगड़ने लगी। स्थित नाजुक देख अस्पताल प्रशासन ने उसे ऋषिकेश स्थित एम्स के लिए रेफर कर दिया। जहां एम्स ले जाते हुए उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.