चोरी की सात बाइकों समेत एक गिरफ्तार

0

नानकमत्ता,(उद संवाददाता)। पुलिस ने चोरी की सात मोटरसाइकिलों समेत एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले का खुलासा करते हुए सीओ एमसी बिंजोला ने बताया कि गतरात्रि मुखबिर की सूचना पर बैराज नानकमत्ता से पुलिस ने सकैनिया गदरपुर निवासी बलविंदर सिंह पुत्र कुलदीप सिंह को नानकमत्ता क्षेत्र से की गयी चाोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने मौसेरे भाई कालाबूटा गिधौर निवासी रेशम सिंह पुत्र सुरजीत सिंह के साथ मास्टर चाबी की मदद से मोटरसाइकिलों के लॉक खोल गदरपुर, स्वार, रूद्रपुर, खटीमा, नानकमत्ता आदि क्षेत्रों से बाइक चोरी करता था। पुलिस ने उसकी निशानदेई पर दूसरे आरोपी रेशम सिंह के घर से चोरी की अन्य मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं। पुलिस के मुताबिक रेशम सिंह पूर्व में भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है और बरामद मोटर साइकिलों में एक मोटरसाइकिल चोरी का मामला थााना गदरपुर और एक बाइक का मामला थाना स्वार में दर्ज है जबकि शेष मोटरसाइकिलों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने मास्टर चाबी सहित सात अलग अलग मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, एसआई भगवान गिरी गोस्वामी, रमेश चंद बेलवाल, भूपेंद्र सिंह धामी, कां. ललित नेगी, मनोज बोरा, बोविन्द्र कुमार, रोहित चैधरी, राजकुंवर सिंह आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.