प्लास्टिक के खिलाफ मानव श्रृखला बनाकर निकाली रैली
रूद्रपुर,(उद ब्यूरो)। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा है नारे को लेकर आज मेयर रामपाल सिंह की अगुवाई में नगर निगम के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों व विभिन्न विद्यालयों के छात्रों व शिक्षकों द्वारा शपथ लेकर नगर में प्लास्टिक के खिलाफ मानव श्रंृखला बनाकर रैली निकाली गयी। इससे पूर्व नगर निगम सभागार में मेयर रामपाल ने निगम अधिकारियों, कर्मचारियों व छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन व थर्माकोल के साथ ही वन यूज प्लास्टिक मानव जीवन के लिए घातक साबित हो रहा है इसलिए सभी को मिलकर इसके खिलाफ आगे आना होगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों से अपील की कि वह महानगर को साफ सुथरा बनाने में सहयोग करें साथ ही समस्त नगरवासियों को इसके लिए प्रेरित करें ताकि महानगर साफ सुथरा बनने के साथ ही प्रदूषण मुक्त बन सके। शपथ ग्रहण करने के पश्चात सभी अधिकारी, कर्मचारी राष्ट्रीय राजमार्ग पहुंचे जहां मानव श्रृंखला बनायी गयी तथा आम जनता को वन यूज प्लास्टिक सहित प्रतिबंधित पॉलिथीन व थर्माकोल का उपयोग न करने के लिए जागरूक किया। मानव श्रृंखला नगर निगम से प्रारम्भ होकर डीडी चैक पहुंची। इस दौरान उप नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट, अभियान की ब्राण्ड एम्बेसडर नीलम कोहली, एसआई संजय शर्मा, टीएस महेश पाठक, टीआई बीसी रेखाड़ी, संजय मनराल, गौतम सिंह, सुनील, मुकेश, संदीप, खंड शिक्षाधिकारी मातादीन गौतम सहित नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी, आनाझा राइंका व जूनियर हाईस्कूल के छात्र छात्राएं मौजूद थे।