भाजपाईयों का आरोप जनहित के कार्यों को बाधित कर रही कांग्रेस

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गये जनहित के कार्यों को कांग्रेस बाधित करने का प्रयास कर रही है। जिसके लिए भाजपाईयों ने एडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा के नेतृत्व में तमाम भाजपाई कलेक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनविरोधी कार्यों में संलिप्त है और जनता को भ्रमित कर राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए दुष्प्रचार का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पंचायत चुनाव में आचार संहिता की आड़ में गरीब परिवारों के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना को बाधित कर रही है। इस योजना में राशनकार्ड पर सस्ती दरों पर दो किलो दाल प्रतिमाह देने का प्रावधान है। यह योजना पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से पूर्व ही प्रदेश में क्रियान्वित हो चुकी थी। योजना के बारे में मंत्रिमंडल में 25जुलाई 2019 को निर्णय लिया था और इसका शासनादेश 1अगस्त 2019 को जारी हुआ था। इसके बाद यह योेजना 12सितम्बर 2019 से कार्यान्व्ति कर दी गयी जबकि प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा व आचार संहिता लागू होने की तिथि इसके बाद की है। भाजपाईयों ने कहा कि कांग्रेस ने इस योजना के विरोध में ज्ञापन प्रेषित किया है और योजना रोकने का अनुरोध किया है जो कांग्रेस की जनविरोधी सोच और भाजपा सरकार के जनहित के कार्यों को बाधित करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए कांग्रेस के ज्ञापन को अमान्य कर कार्रवाई की जाये। ज्ञापन देने वालों में विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल, उत्तम दत्ता, विवेक सक्सेना, चन्द्रसेन कोली, ईश्वरी प्रसाद राठौर, अजीत साहा, गोपी सागर, किरण विर्क, राजकुमार शाह, योगेश वर्मा, राजीव सिंह, भूपेंद्र आदि लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.