उत्तराखंड में रह रहा बंगाली समाज देश की संतानः ठुकराल

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि उत्तराखंड में रह रहा हर बंगाली हिंदू भारत माँ की संतान है। विधायक ठुकराल ने पूछा कि आजाद हिंद फौज की स्थापना कर देश को आजाद कराने वाले नेता जी सुभाष चंद्र बोस आिखर कौन थे ? देश के राष्ट्र गान जन गण मन के रचयिता रविन्द्र नाथ टैगोर आिखर कौन थे ? राष्ट्र गीत वन्दे मातरम के रचयिता बंकिम चंद चटर्जी आखिर कौन थे ? देश की आजादी में छोटी उम्र में अपने जीवन का बलिदान देने वाले खुदी राम बोस को कोई कैसे भूल सकता है वह आिखर कौन थे? विधायक ठुकराल ने कहा कि देश के हजारों लाखों हिन्दू बंगालियो ने देश आजादी की लड़ाई में अपने जीवन को न्यौछावर कर दिया। ठुकराल ने कहा कि यह देश विश्व में रहने वाले हर उस हिंदू का है जो माँ भारती का उपासक है। उन्होंने बंगाली हिंदू भाईयों को माँ दुर्गा का उपासक बताया और कहा कि बंगाली हिंदू भाईयों के ऊपर सवाल उठाना सरासर अन्याय है एक भी हिंदू बंगाली को घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें उत्तराखंड या इस देश में रहने का उतना ही अधिकार है जितना किसी अन्य हिंदू को। उन्होंने कहा कि बंगाली हिंदू संस्कृति एवं रोहंगिया बांग्लादेशी मुसलमानो की संस्कृति में जमीन और आसमान सा अंतर है सबको एक ही चश्मे से देखना और हिंदू बंगाली भाईयों को रोहंगिया बांग्लादेश के मुसलमानो के साथ जोड़ना सरासर गलत है। विधायक ठुकराल ने कहा कि उत्तराखंड से रोहंगिया मुसलमानों की पहचान कर उन्हें राज्य एवं देश से बाहर करने की आवश्यकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.