गुम्बर के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

कोतवाल ने मांगी चार दिन की मोहलत

0

रूद्रपुर,(उद ब्यूरो)। छात्रसंघ के पूर्वसचिव अंकुश गुम्बर पर बीते दिनों हमला करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज महाविद्यालय छात्रसंघ के पदाधिकारियों सहित तमाम पूर्व पदाधिकारियों व भारी संख्या में छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में जमकर आक्रोश जताया। जानकारी मिलने पर कोतवाल कैलाश भट्ट महाविद्यालय पहुंचे जिनका छात्र नेताओं ने घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। महाविद्यालय सभागार में कोतवाल ने छात्र नेताओं को बताया कि पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर हमलावरों को चिन्हित कर रही है और आगामी चार दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी। काफी देर तक चली वार्ता के पश्चात छात्र नेताओं ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमलावर गिरफ्तार नहीं हुए तो छात्र आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। उनका कहना था कि गत 13सितम्बर की रात्रि पूर्व सचिव अंकुश गुम्बर पर उनके गांधी कालोनी स्थित कार्यालय में हथियारों से लैस कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके पश्चात इस मामले में छात्रों ने एसएसपी से भी कार्रवाई की मांग की थी। उसके पश्चात पुलिस अधिकारियों से निरन्तर वार्ता हुई लेकिन पुलिस किसी राजनैतिक दबाव के चलते इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। इस दौरान मनविंदर सिंह, अभिनव छाबड़ा, अंग्रेज सिंह, शुभम तिवारी, सचिन गंगवार, सौरभ राजपूत, कमल पोपली, सागरअरोरा ,प्रियंका,सोनिया, जौमी, रामप्रकाश यादव, अजय खुराना, देवेश, निशंत साही, संदीप तिवारी, राहुल गंगवार, दीपिका देवनाथ, शभम दास, दिनेश राज, दिलजोत बाजवा, फैजल, दीपक ग्रोवर, अमन चुघ सहित अन्य छात्र शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.