नये मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ गरजे किसान
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ तराई किसान संगठन के बैनर तले अनेक क्षेत्रों से आये किसानों ने जोरदार प्रदर्शन कर इसे आम जनता का उत्पीड़न बताया। संगठन के पदाधिकारी ने कहा कि नये एक्ट से किसानों का शोषण होगा। किसान मंडी में ट्रैक्टर ट्राली से अपनी उपज लाते हैं और उसका वजन मंडी में किया जाता है। ऐसी स्थिति में किसानों पर ओवरलोडिंग का चालान थोपा जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसानों के पास पुराने कृषि यंत्र हैं। इस संबंध में आगामी 27सितम्बर को जिलाधिकारी से मुलाकात की जायेगी। प्रदर्शन करने वालों में तजिंद्र सिंह, सतीश, संतोख सिंह, जसमोर सिंह, बलदेव सिंह, श्याम सिंह, दीप नारायण मौर्यद्व कुलदीप सिंह, मलूक सिंह, दिलबाग सिंह, वीर सिंह, देवेंद्र मलिक, हरेंद्र सिंह, सतनाम सिंह, जसविंदर सिंह, गुरमीत सिंह आदि समेत दर्जनों किसान मौजूद थे।