रूद्रपुर में डेंगू से महिला की मौत

0

उत्तरांच दर्पण ब्यूरो
रूद्रपुर।शहर में डेंगू से पहली मौत का मामला सामने आया हैं। शिवनगर क्षेत्र में डेंगू के डंक से एक महिला की मौत हो गयी। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है वही मोहल्ले में भी हड़कम्प मचा है। डेंगू के प्रकोप को रोकने के दावे कर रहा स्वास्थ्य विभाग फिलहाल महिला की मौत के मामले से बेखबर है। जानकारी के अनुसार डेंगू का डंक जानलेवा साबित हो रहा है। जिले में अब तक कई लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं। अब डेंगू ने जिला मुख्यालय में एक महिला की जान ले ली है। शिवनगर वार्ड 2 निवासी 40 वर्षीया तरूलता विश्वास पत्नी रविन विश्वास को दो दिन पूर्व बुखार हुआ था। डेंगू के लक्षण पाये जाने पर उसे शहर के अग्रसेन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। जिस पर उसे हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया वहां पर भी चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बरेली या दिल्ली ले जाने की सलाह दी। जिस पर परिजन महिला को भोजीपुरा स्थित राम मूर्ति अस्पताल ले गये। यहां रविवार को महिला का स्वास्थ्य तेजी से गिर गया। महिला की प्लेटलेट्स लगातार गिरने पर चिकित्सकों ने ब्लड चढ़ाने की तैयारी की इसी बीच दोपहर बाद महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच है। मृतका के दो बच्चे हैं। वहीं डेंगू से मौत के बाद शिवनगर क्षेत्र के लोगों में भी डेंगू के प्रकोप को लेकर हड़कम्प मच गया है। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग डेंगू से महिला की मौत के मामले से बेखबर है। फिलहाल शिवनगर क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की टीम नहीं पहुंची है। बता दें शहर में डेंगू के अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन फिलहाल डेंगू से मौत का यह पहला मामला सामने आया है। डेंगू पीड़ित अधिकांश लोग निजी अस्पतालों या बरेली व अन्य शहरों में उपचार करा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.