डेंगू से निपटने के लिए प्राईवेट अस्पताल भी सहयोग करेंः डीएम

0

हल्द्वानी,(उद संवाददाता)। डेंगू एवं वायरल फीवर को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बसंल ने शनिवार की देर सांय आईएमए के साथ ही स्थानीय पैथोलोजी लैब संचालकों तथा प्राईवेट चिकित्सालयों से अपील की है कि वह जनपद में विशेषकर हल्द्वानी महानगर में डेंगू के प्रकोप को नियंत्रित करने में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमें का सहयोग करें। बैठक में श्री बंसल ने बेस चिकित्सालय की पैथोलोजी लैब में बीडी पाण्डेय चिकित्सालय के डॉ.प्रियांशु श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से बेस चिकित्सालय में रविवार से ही सम्बद्ध करने के आदेश जारी किये। उन्होंने बेस चिकित्सालय पैथोलोजी लैब में 2 लैब टैक्नीशियन व 4 पेरामेडिकल स्टाफ, 2 डाटा एंट्री ऑपरेटर तैनात करने के निर्देश भी दिये। श्री बंसल ने बताया कि मौसम में परिवर्तन के चलते डेंगू में कमी होने लगी है, फिर भी एहतियात जरूरी है। आने वाले लगभग 40 दिन डेंगू से निपटने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से बेस अस्पताल में एलाईजा का परीक्षण निःशुल्क है, लेकिन प्राईवेट पैथोलॉजी लेब में अत्यधिक पैसे लिए जा रहे हैं तथा हर लैब की दरें भी अलग-अलग हैं, लिहाजा इस संक्रमण काल में जरूरी है कि मानवीय दृष्टिकोण को अपनाते हुए प्राईवेट पैथोलॉजी लैबों की दरें निर्धारित की जायेंगी। इस हेतु उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.रश्मि पन्त को प्राईवेट लैब संचालकों के साथ तत्काल बैठक कर सहमति के आधार पर दरों का निर्धारण कराने के निर्देश दिए। डेंगू एवं वायरल फीवर को देखते हुए तीन अतिरिक्त मेडिकल ऑफीसर व एक चेस्ट फिजीशियन को बेस चिकित्सालय में तैनात किया गया है। श्री बंसल ने प्रमुख चिकित्साधीक्षक बेस चिकित्सालय को पोस्ट ऑपरेशन वार्ड में खाली पड़े बेड़ों पर डेंगू मरीजो के लिए आरक्षित करने एवं रखे जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि बेस चिकित्सालय को विभिन्न मदों तथा डेंगू से सम्बन्धित औषधि व अन्य कार्य हेतु शासन से 54 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है। बैठक में नगर निगम द्वारा डेंगू नियंत्रण के लिए नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए मेयर डॉ.जोगेन्द्र पाल सिं रौतेला ने बताया कि इससे निपटने के लिए निगम व स्वास्थ्य महकमें को ठोस रणनीति से कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा डेंगू से बचाव एवं उपचार सम्बन्धी पोस्टर, बैनरों के अलावा विभिन्न विद्यालयों के माध्यम से क्षेत्रों में जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा महानगर में प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक तथा अपरान्ह 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक विशेष फोगिंग का कार्य किया जा रहा है। बैठक में प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉ.सीपी भैसोड़ा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.भारती राणा, प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ.हरीश लाल, एसटीएच के डॉ.अरूण कुमार जोशी, अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी विवेक रॉय, जिला मलेरिया अधिकारी अर्जुन सिंह राणा, फिजीशियन डॉ.बीडी जोशी, डॉ.ऊषा भट्टð, डॉ.विनीता, डॉ.साधना अवस्थी सहित प्राईवेट लेब संचालक, आईएमए सदस्य आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.