देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ फ्लाइट 1 अक्टूबर से

0

पंतनगर(उद संवाददाता) देहरादून-पिथौरागढ़-पंतनगर की हवाई सेवा एक बार फिर 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। इस हवाई रूट पर पूर्व में अनुबंधित हवाई सेवा प्रदाता कंपनी हेरिटेज एविएशन बदले शेडड्ढूल पर विमान संचालित करेगी। देहरादून- पंतनगर सेवा प्रतिदिन यात्रियों के लिए चालू रहेगी। इसके अलावा अब पंतनगर एयरपोर्ट शीघ्र ही जयपुर, कानपुर व मुम्बई से भी सीधे तौर पर जुड़ने जा रहा है। एयरपोर्ट डायरेक्ट एसके सिंह ने बताया कि 1 अक्टूबर से एयर हेरिटेज एविएशन फिर से सीमांत को हवाई सेवा प्रदान करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने डीजीसीए से अनुमति लेकर प्रशासन को अपनी रिर्पोट सौंप दी है। साथ ही एयरपोर्ट को फ्लाइट शेडड्ढूल भी उपलब्ध करा दिया है। सिंह ने बताया कि अब यात्रियों की सुविधा के लिए देहरादून-पंतनगर सेवा प्रतिदिन चलायी जायेगी। इस हवाई रूट पर देहरादून- पंतनगर के बीच का न्यूनतम किराया 1000 रूपये होगा। जबकि पंतनगर- पिथौरागढ़ का यात्री किराया मात्र 1500 रूपये रखा गया है। यह उड़ान दिन में दो बार संचालित की जायेगी। इसके सामान्य किराये का अंतर प्रदेश सरकार को वहन करना होगा। इस हवाई सेवा के शुरू होने से रूद्रपुर सहित हल्द्वानी व निकटवर्ती क्षेत्रों के यात्रियों को काफी सुविधायें प्राप्त हो सकेंगी। मालूम हो कि क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत 17 जनवरी, 2019 से शुरू सेवा 10 फरवरी को दम तोड़ चुकी थी। इसके बाद इसे 8 सितम्बर, 2019 से शुरू किया जाना था। परन्तु इसे फिर रोक देना पड़ा। परन्तु अब लगता है कि इसको उड़ान भरने में कोई कठिनाई नहीं होगी और यात्रियों को एयरलाइन्स अच्छी सुविधा प्रदान करने में सफल होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.