एक सप्ताह में सड़कों को गड्ढामुक्त करेंः बंसल

डीएम ने किया निरीक्षण, एनएचएआई के अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश

0

उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
हल्द्वानी। एनएचएआई द्वारा पेनाल्टी लगाने के उपरान्त मण्डी से तीनपानी तक दो किलोमीटर में पैंचवर्क किया गया था, मगर वर्षा काल मे नहर का पानी ओवर फ्लो होने के कारण दोबारा सडक मे गड्ढे हो गये थे, जिन पर पुनः पैचवर्क करने के निर्देश जिलाधिकारी सविन बंसल ने एनएचएआई को रविवार को निरीक्षण के दौरान दिये। जिलाधिकारी श्री बंसल ने निरीक्षण दौरान एनएचएआई के प्रबन्धक तकनीकी वैभव वैष्णव को निर्देश दिये कि वे एक सप्ताह के भीतर मण्डी से तीनपानी तक की सडको को पूर्णरूप से गड्ढामुक्त करें। इस दौरान एनएचएआई अभियन्ता द्वारा बताया गया कि गत दिनो तीनपानी से ऊपर की ओर सडक पर पैचवर्क किया गया मगर इण्डियन बैक के आसपास वर्षा के कारण जलभराव से पैचवर्क नही किया जा सका, पैचवर्क सामग्री रखी हुई है यदि दो दिन वर्षा नही हुई तो वहां पर भी पैचवर्क कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने इण्डियन बैक के पास नहर की साइड दीवाल नही होने के कारण पानी सडक पर आता है साथ ही वहां पर सडक भी समतल नही है को भी ठीक कराने के निर्देश एनएचएआई को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सडक को गडडा मुक्त कराने के उपरान्त तीनपानी से मण्डी तक दो किमी सडक को हाटमिक्स कराने के निर्देश एनएचएआई को दिये साथ ही कार्य की कार्ययोजना तैयार कर उपजिलाधिकारी विवेक राय व अधिशासी अभियन्ता लोनिवि हिम्मत सिह रावत को देने के निर्देश दिये। उन्होंने उपजिलाधिकारी व अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को नोडल बनाते हुये एनएचएआई के द्वारा दी गई कार्ययोजना के अनुसार वर्षाकाल समाप्त होते ही हाटमिक्स कराते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत के निर्देश दिये। जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि 15 दिनों के भीतर यदि दो किमी सडक हाटमिक्स नही हुई तो एनएचएआई के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। निरीक्षण दौरान सीओ डीसी ढौढियाल भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.