महिला की जान बचाने पर सोशल मीडिया पर छाईं डॉ. सोनिया
मृत हो चुकी महिला के मुंह में अपनी सांस देकर बचाई जान
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। मर चुकी महिला की छूट गयी सांसों को अपनी सांसों से पुनर्जीवित करने वाली डॉ. सोनिया अदलखा सोशल मीडिया पर छा गई हैं। सोशल मीडिया पर तमाम लोग अलग अलग प्रकार के कमेंट कर डॉ. सोनिया अदलखा को बधाई दे रहे हैं। उन्हें कहीं देवी तो कहीं डाक्टर के रूप में भगवान की संज्ञा दी जा रही है। कुल मिलाकर नारायण ट्रामा एण्ड अस्पताल की एमडी डॉ. सोनिया अदलखा ने चिकित्सकीय सेवा का जो अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये वह कम है। गत दिवस लालकुआं निवासी किरन को दौरे पड़ते हैं। गत दिवस उसकी हालत खराब हो गयी तो उसे रूद्रपुर के नारायण अस्पताल में लेकर पहुंचते इससे पहले ही रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। इसी दौरान अचानक डॉ. सोनिया अदलखा सारा नजारा देख पल भ्ज्ञर में ही समझ गयीं और उन्होंने किरन के दांतों में अपनी अंगुली डाल कर मुंह खोल दिया और अपने मुंह से सांस देना शुरू किया। इस चिकित्सा पद्धति को बहुत कम प्रयोग में लाया जाता है लेकिन डॉ. सोनिया ने जब अपनी सांसें देना शुरू कीं तो वह भी इस क्रिया में पसीना पसीना हो गयीं लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सांसें देने के साथ ही उनके सहकर्मी महिला के सीने को दबाते रहे। इसी दौरान किरन किरन की सांस वापस आ गयी। इसके बाद तुरन्त उसे आईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू किया। साथ ही उसकी बीमारी का उपचार न्यूरो सर्जन के पास होने के कारण दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल भर्ती कराने की व्यवस्था करायी। इसी पूरी कार्रवाई के चश्मदीद व्यापारी नेता राजू छाबड़ा ने डॉ. सोनिया के प्रयास को सोशल मीडिया में साझा किया जिस पर उनके प्रयास की सराहना करते हुए उनके प्रयास को हर ग्रुप में वायरल कर दिया। देर सायं तक सोशल मीडिया पर डॉ. सोनिया द्वारा किया गया प्रयास छा गया था।