उड़ीसा में कटा 6.53 लाख का ट्रैफिक चालान
संबलपुर(उद ब्यूरो)। नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का भारी-भरकम चालान काटा जा रहा है, लेकिन पुराने मोटर व्हीकल एक्ट के दौरान भी एक ट्रक का भारी-भरकम चालान काटा गया। यह चालान उड़ीसा में काटा गया, जोकि देश का सबसे बड़ा ट्रैफिक चालान बन गया है। यह चालान दो या तीन लाख का नहीं, बल्कि पूरे साढ़े 6 लाख रुपये का काटा गया है। यह चालान भी एक ट्रक का काटा गया, जिसे कई सारे ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया। हालांकि यह चालान बीते 10 अगस्त को काटा गया था। यह चालान काटा गया उड़ीसा के संबलपुर में। संबलपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा विभिन्न ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर एक ट्रक के चालक और मालिक पर 6-53 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। सूत्रों के अनुसार, आरटीओ ने उस पर बिना रोड टैक्स के वाहन चलाने, बिना वाहन बीमा, वायु और ध्वनि प्रदूषण का उल्लंघन करने और मालवाहन पर यात्रियों को ले जाने के नियमों का उल्लंघन करने के तहत चालान काटा। इसके अलावा वाहन ने परमिट शर्तों का भी उल्लंघन किया।