मुस्लिम युवाओं ने बढ़ चढ़कर किया रक्तदान

0

गदरपुर(उद संवाददाता)। वार्ड नं0-9 इस्लामनगर में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा पहली मर्तबा हेल्प टू अदर्स के सौजन्य से रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के आयोजक हनीफ तुर्की, डा- अकबर अली एवं इन्तेजार अली के प्रयासों से सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था हैल्प टू अदर्स के सचिव सन्दीप चावला द्वारा रक्तदान शिविर का कार्यभार संभाला गया। जिला अस्पताल रुद्रपुर से आए डा- जितेंद्र सिंह की टीम द्वारा रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गदरपुर नगरपालिका के अध्यक्ष गुलाम गौस द्वारा फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया। गुलाम गौस ने कहा मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा रक्त दान शिविर के जरिये समाज में आ रहे बदलाब को महसूस कर मानवता की रक्षा के लिए सार्थक पहल की गई है। उन्होंने कहा के मुस्लिम समाज में भ्रम फैला हुआ है कि वह सामाजिकता के कार्यों में हमेशा पीछे रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है आज के शिविर से मुस्लिम समुदाय के युवाओं द्वारा जो अनोखा कदम बढ़ाया है वह सराहनीय है और आगे भी समाज हित के लिए मुस्लिम युवा जात-पात और भेदभाव छोड़कर सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक हनीफ तुर्की द्वारा रक्तदान शिविर में शिरकत करने वाले युवाओं को बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। रक्तदान शिविर के दौरान सभासद सतीश मिड्डा, सभासद प्रतिनिधि रवि श्रीवास्तव, डा- जितेंद्र सिंह, किरण पांडे, मधु गुप्ता, विवेक चैहान, विनोद कुमार, विशन सिंह, महेश कुमार, जुनैद तुर्की, अकबर अली, अनबर अली, जाकिर अली, मोमिन अली, सद्दाम हुसैन, इमामुद्दीन, फरमान, मौहम्मद युनूस उस्मानी, दानिश, गुडडू, सैफ अली, रिजवान, शाहि रिजवान कुरैशी एवं साहिल सहित तमाम वार्डवासी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.