दिल्ली में ऑड ईवन की जरूरत नहीः गडकरी

0

नई दिल्ली (उद ब्यूरो)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर राजधानी में ऑड ईवन को लागू करने का ऐलान किया है। दिल्ली में अब 4 से 15 नवंबर तक ऑड ईवन के आधार पर सड़कों पर गाड़ियां दौड़ेंगी। लेकिन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऑड ईवन गैरजरूरी बताया है। नितिन गडकरी का कहना है कि अब दिल्ली में इसकी जरूरत नहीं है। नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली में अब प्रदूषण काफी कम है और ऑड ईवन की जरूरत नहीं है, दिल्ली में जब से रिंग रोड बनी है, ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे बना है। गौरतलब है कि हर साल दिल्ली में नवंबर के आसपास प्रदूषण और धुंध के कारण काफी परेशानी होती है। इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने ऑड ईवन और कई अन्य प्लान को सामने रखा है। पंजाब, हरियाणा में इस दौरान पराली जलाई जाती है, जिसकी वजह से धुआं दिल्ली में होता है। कई बार देखा गया है कि दिल्ली पूरी तरह से गैस चैंबर बन जाती है। दिल्ली में रिंग रोड की मांग काफी समय से थी, जो मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में जाकर इसका काम पूरा हुआ। इसके अलावा ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के कारण भी दिल्ली से ट्रैफिक का बोझ कम हुआ है। पहले जो ट्रक दिल्ली से होकर जाते थे, अब उन्हें शहर के अंदर ना आकर बल्कि बाहर से ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा या आगे जा सकते हैं। बता दें कि शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑड ईवन का ऐलान किया। इसी दौरान अरविंद केजरीवाल ने नए मोटर व्हीकल एक्ट पर बयान भी दिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब से ये नियम लागू हुआ है तब से दिल्ली में लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.