अधिकारियों ने लिया एनएच के अधूरे कार्यों का जायजा
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। एनएच 74 के अधूरे निर्माण से हो रही दिक्कतों को लेकर विधायक राजकुमार ठुकराल ने बीती शाम जिला प्रशासन के अधिकारियों को सड़क का स्थलीय निरीक्षण कराकर आवागमन में हो रही दिक्कतों से अवगत कराया। गौरतलब है कि एनएच के अधूरे निर्माण से जनता को हो रही दिक्कतों को लेकर विधायक राजकुमार ठुकराल पूर्व में भी आवाज बुलंद कर चुके हैं। सड़क निर्माण पूरा हुए बिना टॉल वसूली के विरोध में पिछले दिनों विधायक ठुकराल ने देवरिया स्थित टोल प्लाजा को भी बंद करा दिया था जिसके बाद कई दिनों तक टोल प्लाजा पर वसूली बंद रही थी। विधायक इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत से भी मिले थे। इसके अलावा पिछले दिनों उन्होंने लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों से भी पुनः मुलाकात कर एनएच का निर्माण जनहित में जल्द से जल्द पूरा कराने को कहा था। विधायक ठुकराल लगातार इस मामले को उठाते आ रहे हैं जिसके चलते बीते दिवस जिलाधिकारी ने भी सम्बंधित अधिकारियों की बैठक में एनएच का अधूरा निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिये थें। इसी कड़ी में बीती शाम विधायक ठुकराल के आग्रह पर एडीएम उत्तम सिंह चैहान, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी नरेश दुर्गापाल, उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा ने परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट बीपी पाठक, उप प्रबंधक तकनीकी अक्षत विश्नोई, साइड इंजीनियर निशांत त्रिपाठी, सीनियर लाइजनिंग मैनेजर गल्फार पी के चैधरी आदि को साथ लेकर विधायक की मौजूदगी में एनएच के अधूरे कार्यों का निरीक्षण किया। शाम छह बजे से करीब 8 बजजे तक अधिकारियों की टीम ने पहले मेडिसिटी अस्स्पताल के पास उसके बाद तीन पानी शुक्ला फार्म से भदईपुरा व दूधिया मंदिर, शमशान घाट, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चैक, पर पुलिया निर्माया, सड़क चैडीकरण कार्य, काशीपुर रोड पर फ्लाईओवर के गांयी ओर सर्विस लेन , एलायंस गेट से ग्रीन पार्क सोबती कालोनी तक अधूरे कार्यों का बारीकी से जायजा लिया। विधायक ने अधिकारियों को बताया कि खस्ताहाल सड़क पर आये दिन हादसे हो रहे हैं इसके बावजूद एनएचएआई निर्माण में तेजी नहीं ला रहा है। उन्होनें सड़क का निर्माण जल्द पूरा कराने की मांग की। एडीएम ने संबधित अधिकारियों को निर्माण युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिये।