नये मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। ट्रांसपोर्टनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी एवं महामंत्री प्रदीप सब्बरवाल के नेतृत्व में मोटर व्हीकल एक्ट के जुर्माने की नई दरों के विरोध में ट्रांसपोर्टनगर में विरोध प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया गया। ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाय काफी समय से मंदी के दौर से गुजर रहा है एवं इंश्योरेंस, टैक्स एवं जीएसटी की मार भी वाहन स्वामियों पर पड़ रही है। जिससे वह अभी तक उबर नहीं पाया है। दिन प्रतिदिन ट्रांसपोर्ट व्यवसाय चैपट होता जा रहा है। ट्रांसपोर्टरों ने मांग की कि पुरानी दरों पर जुर्माना वसूला जाए एवं जल्द से जल्द इसका कोई समाधान निकाला जाए। समाधान नहीं निकाला गया तो आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। प्रदर्शन करने वालों में संरक्षक इंद्रकुमार भूटियानी, पंकज बोहरा, जसपाल मालदार, दर्शन सिंह खेतवाल, इंद्रजीत सिंह, गुरदीप सिंह, बोबी भाई, भूपेंद्र सिंह साहनी, राम सिंह जंगपांगी, नत्थू सिंह, मंजीत सेठी, रविंद्रि संह, कमल किशोर जोशी, नवीन चंद्र उप्रेती, लक्ष्मण सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, अंगपाल चड्ढा, प्रमोद बोहरा, कश्मीरी लाल साहनी, शाकिर हुसैन आदि प्रमुखता से मौजूद रहे। इधर टैंपो यूनियन के पदाधिकारियों ने भी नई दरों पर विरोध जताया। आम जनता में भी रोष है। जनता का कहना है कि न शहर में पार्किग व्यवस्था है न ही सड़कों का हाल सही है। जगह-जगह बने गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। चालान कर कोष को भरा जा रहा है। कहा कि हर आदमी पूंजीपति नहीं है। पेट पालना मुश्किल हो रहा है वह चालान कहां से भरेगा।