संजीवनी अस्पताल का संचालक गिरफ्तार, पत्नी को जलाने का आरोप
काशीपुर(उद संवाददाता)। पत्नी को जलाने के आरोप में पुलिस ने संजीवनी अस्पताल के संचालक मनीष चावला को गिरफ्तार कर लिया। गत 20 जून को मोहल्ला जसपुर खुर्द निवासी संजीवनी अस्पताल के संचालक मनीष चावला की पत्नी कृष्णा चावला संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गयी थी। इस मामले में कृष्णा की बहन लक्ष्मी निवासी लुधियाना पंजाब ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर मनीष चावला पर उसकी बहन को जानबूझकर जलाने का आरोप लगाया था। यही नहीं मनीष चावला के चरित्र को लेकर भी संदेह जताया गया। घटना के बाद मनीष चावला ने गंभीर रूप से झुलसी पत्नी को अपने ही अस्पताल में तमाम विरोध के बाद भर्ती कर लिया लेकिन जब कृष्णा के परिजनों ने इसका विरोध किया तो उसे रामनगर रोड स्थित एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि घटना वाले दिन दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। और झगड़े के दौरान ही किसी ज्वलनशील पदार्थ का मनीष ने अपनी पत्नी पर स्प्रे कर उसे आग में झोंक दिया। पुलिस ने आरोपी मनीष कोे गिरफ्तार कर लिया।