नानकमत्ता में स्मैक तस्कर गिरफ्तार
आरोपी डीएसबी नैनीताल में कर चुका है बीएससी की पढ़ाई
नानकमत्ता,(उद संवाददाता)। पुलिस ने स्मैक तस्करी में लम्बे समय से लिप्त एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नैनीताल डीएसबी कालेज में बीएससी का छात्र रह चुका है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। जनपद में चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने 19जुलाई 2019 को अतरिया लखीमपुर खीरी निवासी राकेश गुप्ता को 200ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने बताया कि गा्रम बिडौरा मझोला नानकमत्ता निवासी चमकोर सिंह उर्फ चमकी पुत्र गुरदयाल सिंह क्षेत्र में स्मैक सप्लाई करता है और राकेश ने बरेली के सुरेश चंद सक्सेना से स्मैक खरीदी है। जिस पर नानकमत्ता पुलिस ने ग्राम रजऊ परसपुर थाना बिथरी चेनपुर बरेली निवासी सुरेश चंद सक्सेना पुत्र स्व- भैरव प्रसाद को पूर्व में 200-70ग्राम स्मैक और स्मैक के कारोबार से कमाये 4 लाख रूपए व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सक्सेना ने बताया कि बरेली से स्मैक लाकर नानकमत्ता क्षेत्र के सतनाम सिंह उर्फ सत्तू, चमकी, बूटा, शमशेर, मंगू, बलजीत आदि को स्मैक डिलीवरी करता था। इसके अलावा शारदा पुल निवासी गोपी, गोविंदा और आजाद को भी स्मैक देता था। जिस पर आज नानकमत्ता पुलिस ने सक्रिय स्मैक तस्कर चमकोर सिंह उर्फ चमकी को चीकाघाट पुल के पास 6-46ग्राम स्मैक व बाइक संख्या यूके-06एटीध्4471 के साथ गिरफ्तार कर लिया। स्मैक तस्कर चमकी ने बताया कि वह बहेड़ी, जिला बरेली निवासी ताहिर, राकेश गुप्ता, सुरेश सक्सेना और नानकमत्ता निवासी निशान सिंह से स्मैक खरीदकर स्कूल कालेज के बाहर लड़के लड़कियों को स्मैक सप्लाई करता था। स्मैक तस्कर चमकी ने बताया कि खटीमा डिग्रीकालेज, सितारगंज डिग्री कालेज, एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी, ग्राफिक ऐरा कालेज भीमताल, आम्रपाली कालेज हल्द्वानी, डीएसबी कालेज नैनीताल जाकर लड़के लड़कियों को स्मैक की सप्लाई करता है। अभियुक्त चमकी वर्ष 2011 से वर्ष 2013 तक डीएसबी कैम्पस नैनीताल में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर चुका है। स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टभ्म में सीओ महेंश चंद बिंजोला, थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, एसआई आरसी बेलबाल, भगवान गिरी गोस्वामी, अवनीश कुमार, कां- रोहित कुमार, हेमचंद फुलारा, बोविंदर कुमार आदि थे।