चिन्हित अतिक्रमण का होगा सफ़ायाःएमएनए
रूद्रपुर,9जुलाई। मुख्य नगर अधिकारी जय भारत सिंह ने कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद उसके अनुपालन में यह अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई की जा रही है जो निरन्तर जारी रहेगी। अतिक्रमण हटाने के साथ साथ नपाई भी की जा रही है। नपाई के बाद व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने का खर्च भी वसूल किया जाएगा। मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एमएनए ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन कराया जा रहा है जिसके तहत बाजार में किया गया अतिक्रमण ध्वस्त किया जा रहा है और नगर निगम द्वारा चिन्हित निशानों तक अतिक्रमण हटाया जायेगा और यह अभियान प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को चलेगा। यदि कोई कोर्ट के आदेश की अवमानना करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। वहीं तहसीलदार अमृता शर्मा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर रोडमैप तैयार कर लिया गया है जिसके तहत प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार के दिन मुख्य बाजार की गलियां तय की गयी हैं कि प्रत्येक दिन एक गली का सम्पूर्ण अतिक्रमण ध्वस्त किया जाये। यदि समय रहते उस गली का अतिक्रमण ध्वस्त नहीं किया जाता तो अगले क्रम में अतिक्रमण हटाओ अभियान वहीं से प्रारम्भ किया जायेगा।