पांच बच्चों के अपहरण की सूचना से हड़कम्प

पुलिस ने बताया अफवाह, बालक के संदिग्ध बयान के आधार पर पुलिस कर रही जांच

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आज प्रातः ट्रांजिट कैंप में वैन सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा पांच बच्चों को बेहोश कर उनका अपहरण कर लिये जाने की खबर से क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा। भारी संख्या में लोग ट्रांजिट कैंप थाने पहुंचकर घटना की सत्यता जानने की कोशिश करते रहे तो वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष ने ऐसी किसी भी घटना के घटित होने की संभावना से इंकार करते हुए कहा कि यह महज अफवाह हैै। फिर भी स्वयं को बदमाशों के चंगुल से बचकर निकलने वाले बालक की बातों की गहराई से छानबीन की जायेगी। पुलिस ने ट्रांजिट कैंप क्षेत्र व सिडकुल में लगे तमाम सीसी टीवी कैमरों को भी खंगाला है। लेकिन कहीं भी संदिग्ध वैन नहीं दिखायी दी। जानकारी के अनुसार ग्राम लमरा शिमला बहादुर ट्रांजिट कैंप निवासी बुद्धपाल का 10वर्षीय पुत्र सूरज घर से विद्यालय न्यू वुडलैंड रवाना हुआ। उसका कहना है कि जब वह मुख्य मार्ग पर पहुंचा तभी दो अज्ञात व्यक्ति अचानक उसके पीछे से आये और उसके मुंह पर कपड़ा रखकर उसे जबरन सफेद रंग की वैन में बैठा लिया जहां पहले से पांच बच्चे मौजूद थे जो स्कूल की ड्रेस नहीं पहने थे और बेहोशी की हालत में थे। सूरज का कहना है कि कुछ दूरी आगे जाकर वैन सवार दोनों लोगों जिन्होंने काली शर्ट व जीन्स पहन रखी थी गाड़ी रोकी और दरवाजे खोलकर कपड़े की दुकान की तरफ गये। इसी बीच वह मौका पाकर वैन से उतर गया और पैदल दूर चला गया। काफी दूर जाकर उसने एक व्यक्ति से अपने घर फोन करवाया। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर आ पहुंचे। घटना की सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में ंआयी और उसने ट्रांजिट कैंप एवं सिडकुल क्षेत्र के सभी मार्गों के सीसी टीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिये साथ ही सूरज को भी सभी सीसी टीवी फुटेज दिखायीं लेकिन सूरज किसी भी सफेद वैन को पहचान नहीं सका। जब काफी नजदीक से वैन की फुटेज दिखायी गयी तो घटना के एक घंटे पश्चात तक मात्र 2 सफेद वाहन ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग से गुजरते दिखायी दिये जिनमें सवार किसी भी व्यक्ति द्वारा काली शर्ट नहीं पहनी गयी थी। सूरज के कहे अनुसार किसी भी वैन में संदिग्ध रूप से बेहोश बच्चे भी दिखायी नहीं दे रहे थे। सूरज की बातों की सच्चाई जानने के लिए पुलिस ने ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग पर कई लोगों से पूछताछ भी की और जिस स्थान पर सूरज द्वारा उसे अगवा करने की बात कही गयी उस स्थान के आसपास के लोगों से भी पुलिस ने विस्तार से बातचीत की लेकिन ऐसा कोई सूत्र हाथ नहीं लगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि बालक सूरज द्वारा कही गयी हर बात की सच्चाई जानने की पूरी कोशिश की जा रही है। प्रथमदृष्टया में उन्होंने इस घटना को अफवाह बताया। उनका कहना था कि क्षेत्र के सभी लोग किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास न करें। बालक सूरज के पिता ने बताया कि वह पिछले कई वर्ष से पंतनगर कृषि विवि में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। उनकी एक पुत्री व चार पुत्र हैं। वह पुत्र सूरज की कही बातों पर विश्वास कर रहे हैं। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि सूरज के कहे अनुसार वैन में अन्य पांच बच्चे भी बेहोशी की हालत में थे। यदि किसी अभिभावक द्वारा अपना बच्चा गुम होने की कोई सूचना दी जाती है तो वह इस घटना को बेहद गंभीरता से लेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.