ठंडी नदी में जल स्तर बढ़ने से अतिक्रमण का चिन्हीकरण स्थगित
गदरपुर।(उद संवाददाता)। हाई कोर्ट में दाखिल जनहित याचिका के क्रम में ठंडी नदी के किनारे अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए पहुंची राजस्व एवं पालिका प्रशासन की टीम को ठंडी नदी में अधिक पानी होने के चलते अपने चिन्हीकरण कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को तहसीलदार जनार्दन प्रसाद गौड़ के दिशा निर्देशन में राजस्व निरीक्षक प्रेम सिंह एवं लेखपाल मुकेश कुमार ने पालिका प्रशासन की टीम के साथ ठंडी नदी के किनारे अतिक्रमण को चिन्हित करने की कवायद शुरू की, परंतु जब राजस्व और पालिका प्रशासन की टीम ठंडी नदी के किनारे चिन्ही करण के लिए पहुंची तो नदी के बढ़े हुए जलस्तर के चलते टीम पानी में उतरने का साहस नहीं जुटा सकी। टीम द्वारा वार्ड नंबर 1 एवं वार्ड नंबर 11 में ठंडी नदी के किनारे जल स्तर का स्थलीय निरीक्षण कर उच्चाधिकारियों को पानी की अधिकता के कारण चिन्हीकरण का कार्य न हो पाने की सूचना दी गई। राजस्व निरीक्षक प्रेम सिंह ने बताया कि फिलहाल पानी की अधिकता के कारण चिन्हीकरण का कार्य रोक दिया गया है जिसके लिए अग्रिम आदेश आने के बाद ही चिन्हीकरण का कार्य आरंभ किया जाएगा। इससे पूर्व राजस्व एवं पालिका प्रशासन की टीम के आने की सूचना मिलने पर वार्ड नंबर 1 एवं वार्ड नंबर 11 में तमाम वार्ड वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने टीम से जनहित में वार्ड वासियों के हितों की रक्षा करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन को वर्षों से घर बनाकर रहने वाले वार्ड वासियों के हित और अहित पर भी ध्यान देने की जरूरत है अगर प्रशासन द्वारा बिना उनको विश्वास में लिए कोई कार्रवाई की गई तो कई परिवारों के सामने भूखे मरने और खुले आसमान के नीचे रहने की नौबत आ जाएगी। इस दौरान सभासद बृजेश कुमार बिल्लन, जुनेद अंसारी, सिंचाई विभाग के अवर अभियंता अनिल कुमार राठौर, बेलदार भारत सिंह, हरीश कुमार, रोहतास कुमार, युगल किशोर गुप्ता, सीताराम सिंह चैहान, अल्ताफ हुसैन, डा- गोपाल श्रीवास्तव, डा- सोनू विश्वास, दीपक कुमार, राहुल चंद्रा, सोना सिंह, राजेश शुक्ला, बंटी भुडडी एवं जसपाल सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।