आयुष्मान योजना ठप करने की हो रही साजिशः त्रिवेन्द्र
देहरादून (उद सहयोगी)। अटल आयुष्मान योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने खुद ही चैंकाने वाला खुलासा किया है। सीएम का यह खुलासा पूर्व सीएम हरीश रावत के उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना को लेकर सामने आये बयान के बाद आया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ड्रीम योजनाओं में से एक अटल आयुष्मान योजना भी है। उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार बीपीएल परिवारों के साथ ही उत्तराखंड के हर नागरिक को इस योजना का लाभ दे रही है। सीएम ने खुलासा किया कि योजना को ठप करने की साजिश चल रही है। योजना को विफल साबित करने के लिए कुछ लोग कोर्ट जाने की तैयारी में हैं। दरअसल निजी अस्पतालों को सरकारी दरों पर लोगों का इलाज करना पड़ रहा है जिससे उनकी मोटी कमाई पर रोक लग गई है। सीएम ने कहा कि प्रैक्टिशनर डाक्टर योजना को बंद कराने के लिए पीआईएल दाखिल करने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा कि इससे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। योजना चलती रहेगी। योजना से हजारों लोगों को लाभ हो रहा है। उसका सुबूत लोगों के मुफ्त इलाज के आंकड़े हैं।