ट्रचिंग ग्राउण्ड की समस्या को लेकर बेहड़ मुखर

पीएम व सीएम के जनसमाधान पोर्टल पर की शिकायत

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)।पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने जारी बयान में कहा कि उन्होने एनजीटी के समक्ष भदईपुरा स्थित कूडाघर का मामला ई-मेल के जरिये भेजा है। एनजीटी के साथ यह मामला प्रधानमंत्री जन समाधान पोर्टल व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर भी भेजा है। उन्होने बताया कि किस प्रकार नगर निगम एमएनए जय भारत सिंह व निगम प्रशासन की लापरवाही से कूड़े के ढेर सड़क पर आने से नेशनल हाईवे 74 पूर्ण रूप से एक तरफ बंद पड़ा है। जिस कारण वहां रह रहे लोगो का बदबू के कारण जीना मुश्किल हो चुका है। श्री बेहड़ ने कहा कि जिस तरह से कूडे का ढेर वहां लगा हुआ है उससे आम जनमानस के साथ-साथ पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होने कहा कि एक ओर केन्द्र सरकार स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा दे रही है और यहां रूद्रपुर में भाजपा के विधायक, मेयर, सांसद होने के बावजूद इस कूड़े घर की कोई सुध नहीं ले रहा है जो भाजपा की विकास विरोधी सोच को दर्शाता है। श्री बेहड़ ने कहा कि उस क्षेत्र में रह रहे लोगों व छोटे बच्चों कोे इस कूड़े के ढेर के कारण डेगूं, मलेरिया, काला पीलिया जैसे खतरनाक बिमारियों से जूझना पड़ रहा है।  बेहड़ ने कहा कि इस कूड़े के ढेर के सामने ही शहर का मुख्य श्मशान घाट है जिसके पास कूडें का ढेर होने से यहां दाह संस्कार के लिए आने वाले लोगों का भी बदबू के कारण बुरा हाल हो जाता है साथ इससे शहर की छवि भी धूमिल होती है। श्री बेहड़ ने कहा कि यदि जल्द ही इस कूड़े घर का कोई समाधान नही निकाला गया तो निगम प्रशासन के िखलाफ आंदोलन किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.