डेंगू के डंग से मचा हड़कम्प, कई मरीज भर्ती

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। डेंगू और बुखार के रोगियों से बेस अस्पताल व सुशीला तिवारी अस्पताल पटे हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी कई डेंगू पीड़ित मरीज उपचार करा रहे हैं। बेस अस्पताल में बुखार के 80 रोगी भर्ती हैं। यहां इमरजेंसी बेड पर बुखार के दो मरीजों को लिटाया गया है। बुखार के मरीजों की एलाइजा जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। एसटीएच में भी सौ मरीज बुखार के भर्ती हैं। इमरजेंसी में सबसे अधिक मरीज बुखार पीड़ित हैं। यहां मरीजों को जहां-तहां लिटाकर ड्रिप लगाई गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग को निजी अस्पतालों में डेंगू का एक भी मरीज नहीं दिखा। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एसटीएच में डेंगू के दो इलाइजा पाजिटिव और बेस में डेंगू के 18 एलाइजा पाजिटिव मरीज भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग की आंकड़ेबाजी किसी के गले नहीं उतर रही है। बेस और सुशीला अस्पताल में डेंगू के मरीजों को लेकर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। यहां सीएमओ कार्यालय से पत्र आया है। पत्र में कहा गया है कि डेंगू को लेकर जानकारी सीएमओ ही देंगी। अलग-अलग स्तर से जानकारी जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है। सीएमओ डा- भारती राणा का कहना है कि रिपोर्ट कंपाइल की जा रही थी इसलिए देर हुई। आंकड़ों में यदि गड़बड़ी पकड़ी गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं आयुर्वेदिक डाक्टरों ने लिटिल फ्लावर स्कूल में बच्चों को डेंगू, चिकन गुनिया, वायरल बुखार से बचाव की जानकारी दी। यहां डा- जगदीश सती, डा- रोली जोशी थीे। प्रधानाचार्या शांति जीना नेे टीम का आभार जताया। वहीं सुशीला तिवारी अस्पताल में सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन खराब हो गई है। मरीजों को निजी डायग्नोस्टिक सेंटर से महंगे दामों पर सीटी स्कैन कराना पड़ रहा है। एसटीएच के एमएस डा. अरूण जोशी ने बताया कि मशीन खराब हो गई है। एक दो दिन में मशीन ठीक होने की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.