सभी वार्डों में बनायें स्वच्छता दूतःएडीएम
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। स्वच्छता पखवाड़े के अर्न्तगत अपर जिलाधिकारी जगदीशचन्द्र काण्डपाल द्वारा नगर निगम ध्नगर पालिकाध्नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों की बैठक ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिये उन्होंने कहा सभी अधिशासी अधिकारी निकायों को साफ सुथरा रखने के लिये विशेष अभियान चलाये उन्होंने कहा सभी वार्डो के लिये स्वच्छता दूत बनाये जाय, उन्होंने कहा जिन निकायों द्वारा अभी तक डैस्टबिन नही बाटे है वे शीघ्र अपने वार्डो में डैस्टबिन बांटे व उसके प्रयोग करने की विधि भी बतायें ताकि जैविक कूड़े व अजैविक कूड़े को अलग-अलग इकट्टा किया जा सके। उन्होने कहा जिन क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाये जा रहे है वहां के फोटोग्राफ भी लिये जाय। उन्होंने कहा सभी अधिशासी अधिकारी अपने उपजिलाधिकारी से सम्पर्क कर स्वच्छता पखवाड़े की रूप रेखा तय करें उन्होने कहा लोगों को जागरूक करने के लिये स्कूलों के माध्यम से स्वच्छता रैलियों का आयोजन किया जाय। उन्होंने कहा 7 व 8 सितम्बर को विशेष स्वच्छता अभियान चलाने हेतु हर 6 घरों के लिये एक कर्मचारी नियुक्त करें। उन्होने कहा स्वच्छता पखवाड़े का प्रचार-प्रसार करने हेतु गाड़ी में लाउडस्पीकर लगाकर प्रत्येक वार्ड में प्रचार करें। इस अवसर पर सभी निकायों के अधिशासी अधिकारी तथा उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्र उपस्थित थीं।