रुद्रपुर,18जून। पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता युवती को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के एक मोहल्ले में औचक दबिश देकर बरामद कर लिया और गैरसमुदाय को युवक को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया। पुलिस इस मामले पर खानापूर्ति करने के प्रयास में जुटी है। फिलहाल युवक व किशोरी पुलिस की हिरासत में हैं। बताया जाता है कि बीतें दिनों एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी। उसके पिता का देहांत हो चुका है और उसकी दादी मजदूरी कर घर का पालन पोषण करती है। किशोरी जब घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर उसकी खोजबीन की पर किशोरी का कहीं पता नहीं चला। बताया जाता है कि परिजनों ने उसकी जानकारी पुलिस को दी थी। गत रात्रि पुलिस को मुखबिर से जानकारी
मिली कि लापता किशोरी को ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में गैर समुदाय के युवक द्वारा घर में बंधक बनाकर रखा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने गत रात्रि गंगापुर मार्ग स्थित एक कॉलोनी के एक घर में औचक दबिश दी और गैरसमुदाय के युवक के कमरे से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया साथ ही युवक को मौके पर दबोच लिया। बताया जाता है कि किशोरी ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। जिसके आधार पर पुलिस पकड़े गये युवक से पूछताछ में जुटी है। वहीं पुलिस द्वारा इस संबंध में जानकारी लेने पर बताया गया कि किसी भी युवक व किशोरी को हिरासत में नहीं लिया
गया है। पुलिस इस मामले को रफा -दफा करने के प्रयास में जुटी हुई है। वहीं मोहल्ला दूधियानगर निवासी महिला को पति द्वारा जलाकर मार डालने का प्रयास किया गया। महिला ने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर सौंपी है। महिला का कहना है कि उसका विवाह हुये 10 वर्ष हो चुके हैं। उसके तीन बच्चे हैं। पति द्वारा काफी समय से उसे घर से निकल जाने की धमकी दी जा रही है। पति का अन्य महिला से अवैध संबंध है। जिस कारण रोज मारपीट करता है। उसने बताया प्रातः पति ने पुनः उससे मारपीट की और शरीर का मिट्टी का तेल उडेलकर जला कर मार डालने का प्रयास किया। किसी तरह उसने घर से भागकर अपनी जान बचाई। महिला का कहना है कि उसका लीवर खराब है।तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Prev Post
Next Post