बहू ने सास पर उडे़ली खौलती चाय
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। पारिवारिक विवाद के चलते आज प्रातः मोहल्ला शिवनगर ट्रांजिट कैप में बहू ने सास पर खौलती चाय से भरा जग उड़ेल दिया जिससे सास गंभीर रूप से झुलस गयी। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सकों के अनुसार महिला लगभग 50 प्रतिशत झुलस गयी है। जानकारी के अनुसार शिवनगर निवासी अंकित की पत्नी मिथलेश गत दिवस बहन के पास मुरादाबाद गयी थी जहां उसके पुत्र ने फोन पर सूचित किया कि बड़े भाई अनिल व उसकी पत्नी रीता के बीच मारपीट हो रही है। सूचना मिलने पर देर सायं रीता मुरादाबाद से वापस लौटी और पुत्र व पुत्रवधू को झगड़ा न करने के लिए समझाया। बताया जाता है कि झगड़े के दौरान दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल भी तोड़ दिये थे। आज प्रातः अनिल व रीता के बीच किसी बात को लेकर पुनः विवाद हो गया। जब मिथलेश ने बीच बचाव की कोशिश की तो रीता ने चूल्हे पर खौलती चाय से भरा जग कमलेश पर उड़ेल दिया। चीखपुकार की आवाज सुनकर अंकित सहित परिवार के अन्य सदस्य भी आ पहुंचे। गंभीर रूप से झुलस चुकी मिथलेश को अंकित ने तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बतायी है। अंकित का कहना है कि पुत्र पिछले काफी समय से नशे का सेवन करता है। उसका नशा मुक्ति केंद्र में भी उपचार कराया जा रहा है। वहीं बहू रीता भी आयेदिन घर में क्लेश करती है। अंकित व उसकी पत्नी मिथलेश ने पुत्र व पुत्रवधू से भविष्य में भी जानमाल का खतरा बताया है। मिथलेश का कहना है कि उसके अभी दो बच्चे अविवाहित हैं। वहीं अन्य घटनाओं में नई बस्ती किच्छा निवासी शाहिद पुत्र शमशुद्दीन, रम्पुरा निवासी सुखपाल पुत्र रामधुन व अरविंदनगर निवासी अर्जुन पुत्र स्व. जय करन भी घायल हुए। सभी का जिला चिकित्सलय में उपचार किया गया।