युवक की हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव

आक्रोशित लोग हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को अड़े, विधायक ठुकराल के समझाने पर हुए शांत

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गतरात्रि युवक की हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। रम्पुरा के तमाम लोग आक्रोशित हो गये और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे जिसको लेकर पुलिस के आलाधिकारियों समेत तमाम थानों की पुलिस फोर्स मौके पर बुला ली गयी लेकिन आक्रोशित लोग शांत नहीं हुए जिस पर विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत कराया और कड़ी सुरक्षा के बीच मृतक युवक का पोस्टमार्टम किया गया। गतरात्रि रम्पुरा निवासी 19वर्षीय प्रेमपाल अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। बाल्मीकि मंदिर के समीप सड़क के बीच रम्पुरा का ही सुखपाल खड़ा था जिस पर उसने बाइक का हार्न बजाकर उसे सड़क से हटने को कहा जिस पर सुखपाल ने प्रेमपाल को थप्पड़ मार दिया। विवाद बढ़ता देख आसपास के लोगों ने मामला शांत कराया लेकिन थोड़ी देर बाद सुखपाल अपने भाईयों के साथ मौके पर पहुंच गया और प्रेमपाल को घेर कर तीनों भाईयों ने धारदार हथियारों से उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये। युवक की हत्या के बाद से ही रम्पुरा में आक्रोश फैल गया। आज प्रातः जब पुलिस मृतक युवक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जाने लगी तो लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक पोस्टमार्टम नहीं कराया जायेगा। तनाव बढ़ता देख आसपास थानों की फोर्स बुला ली गयी। सूचना मिलने पर विधायक राजकुमार ठुकराल और पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ मौके पर पहुंचे लेकिन आक्रोशित लोग शांत नहीं हुए। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिस पर आक्रोशित लोग उसे अपने हवाले करने की मांग करने लगे। मामला बढ़ता देख विधायक ठुकराल ने पुलिस को आड़े हाथों ले लिया और जमकर खरी खोटी सुनायी। पुलिस के आश्वासन के बाद किसी प्रकार विधायक ठुकराल ने लोगों को शांत कराया तब कहीं जाकर कड़ी सुरक्षा के बीच मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। मौके पर एएसपी देवेंद्र पिंचा, सीओ हिमांशु शाह सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.