50 लाख की स्मैक के साथ तस्कर दबोचा

0

हल्द्वानी,(उद संवाददाता)। मुखबिर की सूचना पर बनभूलपुरा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान करीब 50 लाख रूपए कीमत की स्मैक के साथ खटीमा निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि जनपद में एसएसपी के निर्देश पर नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत एएसपी के दिशा निर्देशन में गतरात्रि थाना बनभूलपुरा एवं एसओजी टीम द्वारा गोला पुल चेक पोस्ट के समीप गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध रूप से घूम रहे युवक को घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने नाम पता मोहल्ला इसलामनगर वार्ड 5 खटीमा निवासाी मो. सोहेल पुत्र स्व. शफीक अहमद बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से मौजूद बैग में पन्नी में रखी 453.5ग्राम स्मैक बरामद हुई साथ ही दो मोबाइल, कागजात, पेनकार्ड व 340 रूपए नकद भी बरामद किये। जब सोहेल से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह वैल्डिंग का काम करता है। कुछ दिन पूर्व खटीमा स्थित उसकी दुकान में मोहल्ले के ही दो युवक जो उसके कार्य में पार्टनर हैं आये। तीनों वर्ष 2015 से उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में स्मैक बेचने का काम करते हैं। उसने बताया कि गत दो वर्षों से उत्तराखंड में स्मैक की खपत ज्यादा होने से हल्द्वानी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत व नैनीताल में स्कूली बच्चों, कोचिंग सेंटरों, टैम्पो चालकों व युवाओं को स्मैक बेचते हैं जिसमें अच्छी कमाई होती है। उसका कहना था कि उसके दोनों साथी फरियाद व राशिद के कहने पर वह स्मैक लेकर रेलवे स्टेशन हल्द्वानी आ रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सोहेल पर जनपद फतेहपुर उत्तर प्रदेश में वर्ष 2016 में 950ग्राम स्मैक के साथ पुलिस द्वारा पकड़ा गया वहीं इसके विरूद्ध फर्जी चेक लेनदेन के मामले भी न्यायालय में विचाराधीन हैं। स्मैक तस्कर को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष, एसआई मंगल सिंह नेगी, मनोज कुमार, संजीत राठौर, कां. परवेज अली, श्याम सिंह राणा, रवि कुमार, अयूब हुसैन, जितेंद्र कुमार, कुंदन कठायत, त्रिलोक अरोरा शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.