पत्नी को दोस्त के साथ जबरन लिटाकर बनाने लगा वीडियो
पत्नी को बदचलन साबित करने की कोशिश, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। दहेज उत्पीड़न को लेकर न्यायालय में विचाराधीन वाद की पीड़िता को पति द्वारा धोखे से कमरे में बुलाकर दोस्त के साथ लेटने के लिए दबाव बनाने व वीडियो बनाने का प्रयास करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर आरोपी पति व उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता ने दर्ज रपट में आरोप लगाया है कि उसका विवाह एचआरसी पत्थरचट्टा निवासी मुमताज अंसारी पुत्र मुख्तार अहमद से हुआ था। दहेज उत्पीड़न को लेकर गत तीन वर्ष से उसका न्यायालय में वाद चल रहा है। पीड़िता ने बताया कि गत 29जुलाई की दोपहर पति ने उसे फोन पर कहा कि अपना आधार कार्ड व ढाई वर्षीय पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र स्कूल के पास आकर ले जाओ। पीड़िता ने बताया कि जब वह स्कूल के पास पहुंची तो मुमताज ने कहा कि प्रमाण पत्र कमरे में रखे हैं इसलिए वहीं आकर ले लो। इसके पश्चात वह बाइक पर बैठकर मुमताज के साथ ट्रांजिट कैंप स्थित उसके कमरे में गई जहां पहले से ही एक युवक बैठा हुआ था। पीड़िता का आरोप है कि पति मुमताज ने उसे धमकाते हुए कहा कि कपड़े उतारकर दोस्त के साथ लेट जाओ और मोबाइल से वीडियो बनाने लगा तथा कहा कि यह वीडियो कोर्ट में पेश कर तुम्हें बदचलन साबित कर दूंगा। पीड़िता ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो पति मुमताज व उसके दोस्त ने उस पर लोहे की राड व धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसके सिर व हाथ की नस कट गयी और लहूलुहान हो गयी। शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गये जिस पर उक्त दोनों धमकी देते हुए भाग गये। पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। पीड़िता ने बताया कि उसने घटना की तहरीर ट्रांजिट कैंप थाने में दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुमताज अंसारी व उसके दोस्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।