मानकों के विपरीत चाहरदिवारी निर्माण के खिलाफ मेयर को ज्ञापन
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। नगर निगम द्वारा ट्रांजिट कैंप स्थित फुटबाल मैदान की पूर्व दिशा की ओर से बनवायी जा रही चाहरदीवारी निर्माण के संदर्भ में पार्षद मोनू निषाद की अगुवाई में क्षेत्रवासियों ने निगम कार्यालय पहुंचकर मेयर रामपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा। पार्षद निषाद ने कहा कि चाहरदीवारी का निर्धारित माप सही नहीं लिया गया है। मार्ग के मध्य से 60 फिट न छोड़कर पूरी किनारे से 60 फिट रोड की चैड़ाई नापकर निर्माण कराया जा रहा है जो आपत्तिजनक है जबकि मैदान के चारों तरफ गंदे पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण प्रस्तावित हो चुका है। उनका कहना था कि प्रस्तावित नाले व फुटपाथ की भूमि छोड़कर रोड के बीच से सड़क की पैमाइश छोड़ निर्धारित मानचित्र के अनुसार चाहरदीवारी निर्माण कराया जाये ताकि भविष्य में सरकारी धन की बचत हो सके। उनका कहना था कि सड़क के एक तरफ अतिक्रमण हटेंगे जबकि दूसरी तरफ अवैध निर्माण में बढ़ोत्तरी होगी। मेयर ने आश्वस्त किया कि इस संदर्भ में वह विस्तृत जानकारी लेकर कार्रवाई करेंगे। ज्ञापन देने वालों में किशन, कोमल, अर्जुन, विक्की, कुलदीप, सोनू, शिवा, मोनू, राजू व सूरज आदि शामिल थे।