मानचित्र के विपरीत रोड बनाने का विरोध

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। भदईपुरा में मानचित्र के विपरीत सड़क का निर्माण शुरु करने का विरोध शुरु हो गया। लोगों के विरोध के चलते विभागीय अधिकारी वाहनों से बाहर नहीं निकले। बाद में वहां पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने एसडीएम से मोबाइल पर बात कर घटना से अवगत कराया। इसके बाद लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को भदईपुरा निवासी अनुभव चैधरी समर्थकों लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग काशीपुर-सितारगंज पर सड़क का काम बीच बीच में शुरु किया गया। आरोप लगाया कि एनएच के अधिकारी मानचित्र के विपरीत सड़क का निर्माण शुरु किया। उन्होंने मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी। जिसकी 2सितंबर को सुनवाई है और कोर्ट ने विभाग को जबाव दािऽल करने को कहा है। जबाव दािऽल करने से पहले अधिकारी मनमानी पर उतर आये है। उन्होंने एसडीएम से कोर्ट का निर्णय आने तक काम रुकवाने का आग्रह किया। एसडीएम ने उन्हें जांच के बाद सड़क का निर्माण शुरु कराने का आश्वासन दिया है। अनुभव चैधरी ने प्रार्थना पत्र में हाईकोर्ट में रिट पीटिसन नंबर भी दिया है। उन्होंने एनएच अधिकारियों पर मानचित्र के विरुद्ध काम शुरु करने का आरोप लगाया। अनुभव के साथ पूर्व पालिकायक्षा मीना शर्मा,महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश तनेजा,महेश गंगवार समेत अन्य लोग शामिल रहे। अनुभव ने इसकी प्रति डीएम समेत एसएसपी और एनएच अधिकारियों को भी दी है। बता दें कि भदईपुरा में पिछल कई दिनों से सड़क पर मिट्टðी का भरान का काम शुरु हुआ। इधर बेहड़ भरी वहां पहुंचे। उन्होंने एसडीएम से फोन पर वार्ता कर घटना से अवगत कराया। जिस पर एसडीएम ने उनसे मिलने को बुलाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.