बच्चा चोर समझ मानसिक विक्षिप्त महिला को घेरा
महिला की पहचान होने पर मोबलीचिंग की घटना टली, पुलिस मौके पर
काशीपुर(उद सवांददाता)। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से सुबह मोबलीचिंग की एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। आज प्रातः कुर्मांचल कॉलोनी में नकाब ओढ़े एक महिला भीऽ मांग रही थी। इस बीच वह कुछ बच्चों को देऽकर उन्हें टाफी देने लगी। किसी ने यह देऽकर उसे बच्चा चुराने वाली समझ लिया और लोग एकत्र होने लगे। महिला के पीछे भीड़ इकट्टा हो गई। डरकर महिला वहां से भाग गई और तुफैल के बाग में एक घर के आगे बैठ गई। वहां पहुंचे पार्षद डा माजिद चैधरी ने महिला से पूछताछ की। तभी तुफैल बाग निवासी अख्तर ने महिला को पहचान लिया। उसने बताया कि महिला के पति की कुछ माह पूर्व हत्या हो चुकी है तथा उसकी पुत्री की भी मौत हो गई। अल्लीऽां निवासी इस तमन्ना नामक महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। वह इसी तरह घर से निकल जाती है। इस महिला के बारे में पुलिस को भी सूचना दी गई है। समय पर महिला की पहचान हो गई वर्ना बच्चे चुराने वाली गैंग का सदस्य समझ कर उसके साथ माबलिचिंग की घटना हो सकती थी लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से यह घटना टल गयी।