कार्रवाई न होने पर चौकी प्रभारी का किया घेराव
काशीपुर(उद सवांददाता)। महिलाओं को धमकी देने के विरोध में जब स्क्रैप डीलर ने आरोपी युवको से बात करनी चाही तो उन्होंने उस पर तंमचा तान दिया। शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुंलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने आज सुबह कोतवाली पहुंचकर चैकी प्रभारी का घेराव करते हुए कहा कि यदि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज करायेंगे। पुलिस को दी तहरीर में मोहल्ला हजरत नगर अल्ली ऽा निवासी स्क्रैप डीलर परवेज पुत्र अब्दुल वहीद ने बताया कि बीते 26 अगस्त को जब उसके टाल पर स्क्रैप की छटाई करने वाली दो महिलाएं ऽाना ऽाने घर की ओर जा रही थी इसी दौरान मोहल्ले के कुछ युवकों ने सरेराह दोनों युवतियों को रोककर मारने की धमकी दी। इस मामले में परवेज ने आरोपियों से इस बारे में पूछताछ करने का प्रयास किया तो उसमें से एक ने छत पर चढ़कर उस पर तमंचा तान दिया। इस मामले में भुक्तभोगी द्वारा पुलिस को ििलऽत तहरीर देने पर उसने मौका मुआयना किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की। आज मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने कोतवाली पहुंचकर बाँसफोडान चैकी प्रभारी का घेराव करते हुए कहा कि यदि अभी मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वह उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज करायेंगे। घेराव करने वालों में रोशन जहां, चंदा बी, ऽैरुन्निसा, नसरीन, शबाना, रेशमा, राजू, शाइस्ता आदि दर्जनों मोहल्ले वासी शामिल रहे।