मुआवजे की मांग को लेकर गडकरी से मिले शुक्ला
किच्छा(उद सवांददाता)। एनएच -74 पर मुआवजा प्राप्त करने से वंचित जिले के 1085 कृषकों एवं निवासियों को मुआवजा राशि दिलाने हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का संस्तुति पत्र लेकर विधायक राजेश शुक्ला ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने विधायक राजेश शुक्ला को शीघ्र ही मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक राजेश शुक्ला ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गत सरकार के समय में राज्य स्तर पर जमीनों के निर्धारण में हुए घोटालों की वजह से 1000 से अधिक किसानों की मुआवजा राशि जो लगभग 300 करोड़ के आसपास है उसका भुगतान रोक दिया गया था, इसमें अर्द्ध नगरीय क्षेत्रें एवं कुछ कृषकों के मुआवजे आर्बिट्रेटर का कार्य ना होने से भी लंबित हो गए। विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि उनके प्रयासों से आर्बिट्रेटर की नियुक्ति हुई है तथा इन सभी लंबित वादों का निस्तारण शुरू हो गया है। विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि आर्बिट्रेटर के फैसले के बाद भी जब एनएचएआई द्वारा भुगतान देने में हीला-हवाली की गई तो उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से वार्ता की तथा उनका अनुरोध पत्र लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रीनितिन गडकरी ने सकारात्मक रुऽ अपनाया है तथा शीघ्र ही लोगों को उनका मुआवजा मिल सकेगा।