डबल इंजन की सरकार में हो रहा चहुंमुखी विकासःरावत
मुख्यमंत्री ने थारू विकास भवन और पार्किंग निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
नानकमत्ता,(उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य में भी भाजपा की सरकार है ऐसे में डबल इंजन की सरकार राज्य का चहुमुंखी विकास करेगी और समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिये निरंतर कार्य करती रहेगी। सीएम रावत आज गुरूनानक अकादमी में बने हैलीपैड पर उतरे जहां जवानों ने उन्हें सलामी दी। उसके पश्चात मुख्यमंत्री ने गुरूद्वारा साहिब पहुंच कर आशीर्वाद लिया जहां उन्हें सरोपा भेंट किया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री रावत बाबा हरवंश सिंह, बाबा फौजा सिंह और बाबा टहल सिंह की सलाना बरसी के अवसर पर धार्मिक डेरा कार सेवा पहुंचे बाबा तरसेम सिंह ने सीएम रावत, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट सहित तमाम अतिथियों को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में सीएम रावत ने कहा कि गुरूनानक देव जी का इतिहास वर्षों पुराना है जिसे कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता। बाबा गुरूनानक देव जी ने अपना पूरा जीवन गरीबों और असहायों की सेवा करने में बिता दिया और सदैव मेहनत और ईमानदारी से जीवन जीने का संदेश देते रहे। उन्होंने कभी भी अन्याय के आगे सिर नहीं झुकाया। उन्होंने गुरूनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व पर भी सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि आज देश विकास की ओर अग्रसर है जिसकाा पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। राज्य के विकास के लिये केन्द्र सरकार के सहयोग से अनेक लाभकारी योजनाएं प्रारम्भ की गयी है। सरकार का प्रयास है कि राज्य के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। सालाना बरसी के अवसर पर गुरूमत समागम में भाई मिल्खा सिंह मौजी, ढाढ़ी जत्था व भाई जोगा सिंह और कवीशरी जत्था ने गुरू की महिमा का बखान किया और संगतों को निहाल किया। अखण्ड पाठ के भोग के अवसर पर विशाल लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र व दूर दराज के आये हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और गुरू घर का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उच्च शिक्षामंत्री धन सिंह रावत, कबीना मंत्री यशपाल आर्या, सांसद अजय भट्ट, विधायक हरभजन सिंह चीमा, राजेश शुक्ला, पुष्कर सिंह धामी , प्रेम सिंह राणा, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा,आयुक्त कुमायुं मण्डल राजीव रौतेला, जिलाधिकारी नीरज खैरवाल, एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, एएसपी देवेन्द्र पिंचा, बाबा तरसेम सिंह, बाबा वचन सिंह, बाबा सूरेन्द्र सिंह, भारत भूषण चुघ, बाबा श्याम सिंह, सेवा सिंह, प्रीतम सिंह संधू, केहर सिंह, हरेन्द्र सिंह लाडी, गुरजीत सिंह, अजीत सिंह, राजपाल सिंह, दारा सिंह, दिलबाग सिंह, नरबैल सिंह संधू, रंजीत सिंह, बलदेव सिंह चीमा, सुखवंत सिंह भुल्लर, निशान सिंह, अमरजीत सिंह, हरभाज सिंह, नीरमल सिंह आदि लोग मौजूद थे।