अखण्ड पाठ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई हाजरी

0

नानकमत्ता (उद सवांददाता)। सचखंड वासी पंथ रत्न बाबा हरबंस सिंह, बाबा फौजा सिंह, बाबा टहल सिंह की स्मृति में रखे गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखण्ड पाठ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गुरुमहाराज के दरबार मे हाजरी भर अरदास की। श्री अखंड पाठ साहिब का भोग शुक्रवार को पड़ेगा। भोग में अनेक संतों महंतों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे। धार्मिक डेरा कार सेवा में सचखंड वासी पंथ रत्न बाबा हरबंस सिंह, बाबा फौजा सिंह तथा बाबा टहल सिंह की वार्षिक बरसी पर 41 लड़ियों का श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का अखंड पाठ प्रारंभ हुआ। मुख्य ग्रंथी ज्ञानी मनजीत सिंह एवं ज्ञानी कारज सिंह द्वारा अरदास के साथ प्रारंभ श्री अखंड पाठ साहिब में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिरकत कर श्री गुरु महाराज से अपनी सुख शांति की अरदास की। शुक्रवार को धार्मिक दीवान सजेगा जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी, ढाडी तथा कविसरी जत्थे संगत को निहाल करेंगे। भोग में अनेक संतों, महंतों के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा अन्य मंत्री शिरकत करेंगे। श्रद्धालुओं के लिये डेरे में विशेष लंगर की व्यवस्था की गई है। डेरे के सेवादार श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हैं। इस दौरान बाबा बाबा तरसेम सिंह, बाबा श्याम सिंह, बाबा पाल सिंह, बाबा रेशम सिंह, बाबा कश्मीर सिंह, बाबा गुरुजंट सिंह, दिलबाग सिंह, दारा सिंह, निरवैर सिंह, भजन सिंह आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.