दुर्लभ पैंगोलिन समेत तीन गिरफ्तार
एसटीएफ, वन विभाग और डब्ल्यूसीसीबी नई दिल्ली की टीम ने की संयुक्त कार्यवाही
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। दुर्लभ श्रेणी के वन्य जीव पैंगोलिन समेत एसटीएफ, वन विभाग और डब्ल्यू सीसीबी नई दिल्ली की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल के निर्देश पर एसटीएफ निरीक्षण एमपी सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें एसटीएफ, उत्तराखण्ड वन विभाग रूद्रपुर रेंज और डब्ल्यू सीसीटीबी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनेशपुर -जाफरपुर मोड पर रोड के पास कार संख्या यूके 06 एआर 5783 में सवार सारनी थाना घोड़ा डोगरी जिला बैतूल मध्य प्रदेश निवासी जुगम मिस्त्री पुत्र गौड़ मिस्त्री, दिनेशपुर निवासी संजीव गाईन पुत्र दुलाल गाईन और मोतीपुर नम्बर 1 अमरेन्द्र सिंह पुत्र भुपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वाहन में 15 किलों 200 ग्राम का पैंगोलिन भी बरामद किया गया। पैंगोलिन शेड्यूल 1 यादि टाईगर के समकक्ष दुर्लभ श्रेणी का जीव है। वन विभाग रेंज ने वन्य जीव जन्तू संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उक्त पैंगोलिन रूद्रपुर क्षेत्र में बेंचने के लिये जा रहे थे। बताया जाता है कि यह वन्य जीव विभिन्न असाध्य रोगों की दवा बनाने के काम में आता है। विदेशों में कई मांस भी परोसा जाता है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक पैंगोलिन की कीमत दस से बारह लाख बताई जाती है। एसटीएफ टीम में एसआई विनोद जोशी, कां. विरेन्द्र चैहान, दुर्गा सिंह, महेन्द्र गिरी, गुणवन्त सिंह, राजेन्द्र मेहरा, सुरेन्द्र कनवाल, भुपेन्द्र सिंह समेत वन क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार शर्मा, वन दरोगा मदन मोहन आर्या, गजेन्द्र पाल सिंह, राधेश्याम और वीट आरक्षी मनोज कुमार पंत शामिल थे