ट्रांजिट कैंप मार्ग निर्माण से पूर्व नाला बनाने की मांग
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के लोगों ने आज पूर्व भााजपा जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता एवं भाजपा जिला मंत्री अजीत साहा के नेतृत्व में मार्ग निर्माण से पूर्व नाला बनवाने की मांग को लेकर लोक निर्माण विभाग कार्यालय में अवर अभियंता पीसी जोशी के माध्यम से अधिशासी अभियंता को ज्ञापन प्रेषित किया। उनका कहना थाकि किच्छा बाईपास मार्ग स्थित झील से गोल मढ़ैया तक 100मीटर मार्ग निर्माण कराया जा रहा है जो ट्रांजिट कैंप की आबादी एवं आवागमन को देखते हुए न्यायसंगत नहीं है। क्षेत्र में करीब डेढ़ लाख की आबादी है जबकि प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं। अतः मार्ग के मध्य डिवाइडर अति आवश्यक है। इसके साथ ही जब तक जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की जाती मार्ग निर्माण कराया जाना न्यायसंगत नहीं होगा। सौंपे गये ज्ञापन में क्षेत्रवासियों ने कहा कि जलनिकासी हेतु मुख्य मार्ग के दोनों तरफ नाला निर्माण हेतु झील से सिडकुल ढाल तक नगर निगम द्वारा टेंडर आमंत्रित किये जा रहे हैं। इस हेतु शासन से धनराशि भी स्वीकृत हो गयी है। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं को देखते हुएदो माह तक सड़क निर्माण कार्य स्थगित किया जाये ताकि इस दौरान सड़क के दोनों ओर न शला निर्माण का कार्य पूर्ण हो सके। इस दौरान प्रभाष, धीरेश गुप्ता, अमलेन्दु ढाली, महेश, विधान राय, किरन राठौर, शंकर विश्वास, विजय डे, श्रवण, सुदेव गुप्ता, मनोज, राजेश, सत्यरंजन सरकार, गौरव दास, सौरभ दास, सुजीत दास, जपन चैधरी, प्रणव, संजू दत्ता, रामाशंकर, विक्की सरकार, दिलीप सरकार, राहुल, रतन दास व कुमारेश अधिकारी आदि मौजूद थे।