यातायात नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्ती

डीएम ने दिये सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए नियमित चैंकिग अभियान चलाने के निर्देश

0

रूद्रपुर। सडक दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्रधिकारी व एआरटीओ अपने क्षेत्रे मे नियमित चैंकिग अभियान चलाये यह निर्देश जिलाधिकारी डा- नीरज ऽैरवाल द्वारा सडक सुरक्षा समिति की बैठक मे दिये। सडक दुर्घटनाआें पर चिंता व्यत्तफ़ करते हुए जिलाधिकारी ने कहा ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, ऽतरनाक तरीके से ड्राइविंग, बिना लाईसेंस, सीट बैल्ट का उपयोग न करने वाले, मोबाइल से वार्ता करते हुए तथा मदिरा का सेवन कर ड्राइविंग करने के िऽलाफ सख्ती से कार्यवाही करते हुए उनके लाईसेंस निलम्बन करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कमर्शियल वाहनो मे क्षमता से अधिक यात्रियो को यात्र कराने पर सम्बन्धित चालक व वाहन स्वामी के िऽलाफ सख्त कार्यवाही करे। उन्होेने कहा गलत दिशा मे चलने वाले वाहनो का चालान कर लाईसेंस निरस्त किये जाए। उन्होने कहा कार्यदायी संस्थाओ द्वारा सडक के किनारे जो साइनएज लगाये जाते है वह साफ व स्पष्ट दिऽने चाहिए। उन्होने कहा सडक के किनारे यदि किसी की भवन निर्माण सामग्री पायी जाती है सम्बन्धित के िऽलाफ भी कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने कहा जनपद मे जो 12 ब्लैक स्पांट चिन्हित किये गये है, उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्रधिकारी उन स्थलो पर जाकर उनमे क्या-क्या सुधार किये गये है वहां के फोटोग्राफ ऽीचकर कल सांय तक उपलब्ध करायेंगे। उन्होने कहा इसके अतिरित्तफ़ जनपद मे संवेदनशील व अति संवेदनशील दुर्घटना क्षेत्र जो चिन्हित किये गये है, उनका विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने कहा सडक दुर्घटना मे घायलो को कम से कम समय मे चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। दुर्घटनाओ के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए विद्यालयो व अन्य स्थानो पर जनजागरूकता अभियान चलाये जाए। बैठक मे पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, प्रताप सिंह शाह, एसएलओ एनएस नबियाल, एसडीएम दयानन्द सरस्वती, नरेश दुर्गापाल, युत्तफ़ा मिश्र, विजयनाथ शुक्ल, विवेक कुमार, एआरटीओ अनीता चन्द्र, राम प्रकाश राठौर, हरीश, चन्द्र प्रकाश तहसीलदार संजय कुमार, अमिता
शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.