मनोज ने स्वर्ण जीतकर किया नाम रोशन

0

रूद्रपुर(उद सवांददाता)। अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में रुद्रपुर के मनोज सरकार ने डबल्स में स्वर्ण जीतकर एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है। मनोज के इस प्रदर्शन पर डिसएबल स्पॉटिंग सोसाइटी उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने बधाई दी। युगांडा की राजधानी कंपाला में चल रही अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के डबल्स में मनोज ने अपने जोड़ीदार प्रमोद भगत के साथ मिलकर फ्रांस की जोड़ी को 21.13 और 21.11 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है। अर्जुन अवॉर्डी मनोज सरकार इस वर्ष लगातार तीसरा अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहे हैं। इससे पूर्व मनोज तुर्की और दुबई में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। कंपाला में खेली जा रही इस प्रतियोगिता के सिंगल्स में भी मनोज सरकार ने ब्रांज मेडल जीता। इसके चलते भारत सरकार ने मनोज सरकार को जापान में होने वाले ओलंपिक खेलों के विशेष दल में चुना है। मनोज की इस उपलब्धि पर डिसएबल स्पॉटिंग सोसाइटी के संरक्षक जेबी सिंह, सुरेश परिहार, प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, मेयर रामपाल सिंह,अशोक सिंघल, कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी नागेंद्र प्रसाद शर्मा, सुभाष अरोरा, मुकेश वशिष्ठ, शोभित राय, राजेंद्र सिंह, अनूप झा, सोसाइटी के सचिव एवं दिव्यांग खिलाड़ी हरीश चैधरी ने शुभकामनाएं दीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.