घरों से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
गदरपुर(उद संवाददाता)। पुलिस ने नगर क्षेत्र में पिछले कुछ समय से बंद पड़े घरों के ताले तोड़कर उनमें रखे गैस सिलेंडर एवं बैटरी आदि चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पकडे गये व्यक्ति की निशानदेही पर आठ गैस सिलेंडर एवं 8 बैटरी के अलावा चोरी में प्रयुक्त की जाने वाली मोटरसाइकिल को बरामद करने में सफलता हासिल हुई है।पकड़ा गया आरोपी बाजपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है जो चोरी कर ले जाने वाले गैस सिलेंडर और बैटरियों को रामपुर और मुरादाबाद में बेचने के लिए ले जाता था। मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार की शाम 4 बजे मुखबिर से मिली सूचना पर उप निरीक्षक विनय कुमार मित्तल ने सिपाही राजेंद्र सिंह बिष्ट एवं विनोद यादव के साथ ग्राम सरदार नगर से कैलाशपुर को जाने वाले मार्ग पर बंद पड़े यूनिवर्सल स्कूल के पास संदिग्ध अवस्था में हीरो डीलक्स बाइक पर एक गैस सिलेंडर और एक बैटरी लेकर खड़े युवक के पास रूककर नाम-पता पूछा जो युवक हडबडा गया और भागने की कोशिश करने लगा जिसपर पुलिस टीम ने उसे धर दबोच लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम लियाकत पुत्र मकसूद निवासी बाजपुर बताया। पुलिस ने जब लियाकत से बाइक के कागजातों के बारे में जानकारी ली तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उसने बाइक बाइक पर रखे गैस सिलेंडर एवं इनवर्टर को चोरी का होना बताया। पुलिस ने जब उसकी बाइक की डिक्की की तलाशी ली तो उसमें एक आलानकब भी मिला, जिसका उपयोग बंद तालों को तोडने में किया जाता था। पूछताछ में लियाकत ने बताया कि उसके द्वारा गदरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8, वार्ड नंबर 4 एवं वार्ड नंबर 2 के अलावा कई स्थानों से इनवर्टर एवं बैटरियों को चोरी किया गया था। लियाकत की निशानदेही पर पुलिस टीम ने एक खंडहर में चोरी से रखे गए 7 गैस सिलेंडर एवं 7 बैटरी को भी बरामद किया। पुलिस ने लियाकत के खिलाफ धारा-380 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।