रविदास मंदिर तोड़ने के खिलाफ केन्द्र सरकार का पुतला फूंका

0

रूद्रपुर/काशीपुर(उद संवाददाता)। नई दिल्ली में संत रविदास का मंदिर तोड़े जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने केंद्र्र सरकार का पुतला फूंका। नगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, महामंत्री हिमांशु गाबा ने कहा किभाजपा सरकार दलितों के हितैषी होने का झूठा नाटक करती है। संत रविदास मंदिर तोड़कर भाजपा ने ओछी मानसिकता का परिचय दिया है और आने वाले समय में जनता इसका जबाब देगी। भाजपा देश का सौहार्द बिगाड़ना चाहती है लेकिन कांग्रेस इसका विरोध करेगी। पुतला फूकने वालों में पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, रामस्वरूप भारती, राजीव कामरा, मोहन खेड़ा, विजय अरोरा, नंदलाल, ममता रानी, मोनू निषाद, पुरूषोत्तम अरोरा, रामाधारी गंगवार, जितेंद्र सागर, संजीव रस्तोगी, अशफाक, आमिर हुसैन, अमर सिंह मौर्य, खगोपति विश्वास, मोहन, सुमित, बाबू खान, राजेंद्र शर्मा, शिवपद सरकार, अबरार, महादेव हाजरा, अहिन्द्र सरकार, कैलाश राठौर, अशोक, गुलाब सिंह, श्यामबाबू, निसार खान, कलीम अहमद, महबूब अंसारी, इंद्रजीत सिंह आदि थे। काशीपुर-वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चैकपर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि दिल्ली में विकास प्राधिकरण द्वारा संत रविदास का मंदिर ढहा दिया गया जबकि केंद्र में भाजपा की सरकार है। भाजपा सरकार ने दलितों और गरीबों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिसके खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा। पुतला फूंकने वालों में मुकेश मेहरोत्रा, हरीश,रोशनी बेगम, मुशर्रफ, अरूण चैहान, राजू, पीत बम्ब, इलियास, मंसूर, जय सिंह गौतम, नौशााद, जाहिद, अफसर, अनिल शर्मा आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.