टैंकर की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत
गदरपुर(उद संवाददाता)। तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से बाइक पर सवार पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पिता ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने टैंकर में तोडपघ्फोड़ करने की कोशिश की जिस पर मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष द्वारा परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। दुर्घटना के बाद चालक टैंकर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के शव को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया, जिनको बमुश्किल समझा- बुझाकर शांत कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदपुर के मझरा नरसिंह निवासी 65 वर्षीय बलकार सिंह उर्फ बल्ली अपने 32 वर्षीय पुत्र सुखविंदर सिंह उर्फ डंपी के साथ बाइक संख्या यूके06एपी-0456 से रूद्रपुर से गदरपुर की ओर लौट रहा था कि ग्राम सूरजपुर में तहसील भवन के पास पहुंचने पर सामने से तेज गति से आ रहे टैंकर संख्या यूपी 25 डीटी-1866 के चालक ने लापरवाही दिखाते हुए उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए चपेट में ले लिया। टक्कर लगने से परिणाम स्वरूप सुखविंदर सिंह उर्फ डंपी की पहियों के नीचे आने से कुचलने पर मौके पर ही मौत हो गई जबकि बलकार सिंह उर्फ बल्ली गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में बलकार सिंह को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित लोगों द्वारा टैंकर में तोड़फोड़ करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह द्वारा उनको समझा-बुझाकर शांत कराया गया। मृतकों के शवों को पंचनामे के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में रखे जाने पर भारी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया, यहां पर भी आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया जिस पर पुलिस ने बमुश्किल लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने घटना के बाद टैंकर छोड़कर फरार हुए चालक की खोजबीन शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता के चलते आसपास के थाना क्षेत्रों से भी पुलिस फोर्स को गदरपुर तलब किया गया है। समाचार लिखे जाने तक घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी गई थी।