काशीपुर के श्रद्धालु की राजस्थान में मौत

टोली के साथ गया था महाकाल के दर्शन करने, निमोदा रेलवे स्टेशन के पास हादसा

0

काशीपुर(उद सवांददाता)। दोस्तों के साथ महाकाल का दर्शन करने उज्जैन गए अधेड़ का शव आज तड़के राजस्थान के करौली जिले में निमोदा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पर दो हिस्सों में पाया गया। पुलिस ने मृतक के शव को सपोटरा मोर्चरी में रखा है। मृतक की शिनाख्त मोहल्ला टांडा उज्जैन निवासी नरेश कुमार 50 वर्ष पुत्र रामभरोसे के रूप में हुई। पता चला है कि गत 20 अगस्त को टांडा उज्जैन निवासी 11 लोगों की एक टोली महाकाल का दर्शन करने उज्जैन मध्य प्रदेश गयी थी। 21 अगस्त को पार्षद मनोज वाली भी महाकाल का दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। बाली ने बताया कि विगत दिवस सभी महा काल व भैरव बाबा के दर्शन किये। उन्होंने बताया कि टांडा उज्जैन निवासी नरेश अपना बैग और मोबाइल मध्य प्रदेश के नागदा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर दोस्तों के पास छोड़ कर खाना खाने चला गया। जब वह वापस नहीं लौटा तो उसके सभी साथी ट्रेन पर सवार होकर घर की ओर लौट पड़े। इसी बीच उसका शव राजस्थान के करौली जनपद के सपोटरा तहसील के निमोदा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन के किनारे दो हिस्सों में पाया गया। सपोटरा में तैनात कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह ने फोन पर बताया कि प्रथम दृष्टया व्यक्ति एक ट्रेन से गिरा होगा और दूसरी ट्रेन की चपेट में आकर उसके टुकड़े हो गए। फिलहाल मृतक की शिनाख्त होने के बाद उसके घर कोहराम मचा है। मृतक के दो पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं। उसका परिवार पिछले कई वर्षों से टांडा उज्जैन चैकी क्षेत्र में किराए पर रहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.