जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में धाूमधााम से निकली शोभा यात्रा
किच्छा(उद सवांददाता)।श्री कृष्ण जन्माष्टमी से दो दिन पूर्व सनातन धर्म मंदिर द्वारा आयोजित विशाल शोभायात्रा से पूरा शहर श्री कृष्ण की भत्तिफ रस में डूब गया। शोभायात्रा में झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी,जिसकी लोगो ने खूब प्रशांसा की।विशाल शोभायात्रा नगर की पुरानी गल्ला मंडी से प्रराम्भ होकर अम्बेडकर चैक तक पहुची ओर फिर वह से वापस पुरानी गल्ला मंडी पहुचकर शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा का जगह जगह क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया। इस अवसर हजारों की संख्या में लोग झांकियों को देखने पहुचे। सनातन धर्म मंदिर कमेटी के तत्वावधान मे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से पहले हर वर्ष के भातिं इस वर्ष भी विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ नगर के पुरानी गल्लां मंडी से होकर एमपी चैक,मैनमार्केट, डीडीचैक,अम्बेडकर चैक,आवास विकास से होते हुए वापस पुरानी गल्ला मंडी पहुची जहां शोभा यात्रा का समापन हुआ।इस अवसर पर सनातन धर्म मंदिर कमेटी के सदस्य लाला हनुमान प्रसाद अग्रवाल भगवा ध्वज को सबसे आगे लेकर चल रहे थे ,भगवा ध्वज के पीछे शहर के गणमान्य लोगों एंव शोभायात्रा में सम्मिलित हुई झांकियां चल रही थी।इसमे देव सेना,नवयुवक कला केंद्र,दिशा पब्लिक स्कूल,पूजा कलाकेंद्र,सरस्वती विद्यामंदिर ,दुर्गाकला केंद्र,जनता इंटर कॉलेज, सुमित्रा नंदन पंत स्कूल, हिमांशु कलाकेंद्र,सिमरन कला केंद्र ,विशाल कला केंद्र के साथ साथ क्षेत्र की दर्जनों झांकियों ने प्रतिभाग किया इसके साथ ही बाहर से आई झांकियां श्रद्धालुओं के लिए आर्कषण का केंद्र बनी। इन सभी झांकियों की लोगो ने खूब सराहना की।इस दौरान शोभायात्रा का पंजाबी महासभा, वरिष्ठ समाज सेवी विनोद बंसल,चावला परिवार एंव अन्य दर्जनो लोगो ने शोभायात्रा स्वागत किया। सनातन धर्म मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुदेश कक्कड़ ने कहा कि क्षेत्र की जनता एंव प्रशासन के सहयोग से ही इतना बडी शोभायात्रा निकाली जा सकी।शोभायात्रा के सहयोग के लिए मंदिर कमेटी सभी का आभार प्रकट करती है। शोभा यात्रा का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता सुभाष तनेजा द्वारा किया गया।इस अवसर पर बडी कमेटी के अध्यक्ष सुदर्शन ठुकराल, अध्यक्ष सुदेश कक्कड़, महामंत्री बृजभूषण बंसल,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल,उपमंत्री अनिल खुराना ,विजय मिगलानी, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल,पं अरूणेश मिश्रा,पं रमेश चंद्र जोशी,वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश शुक्ला,भाजपा विधायक राजेश शुक्ला, नगरपालिध्यक्ष दर्शन कोली, व्यापार मंडलाध्यक्ष महेंद्र चावला,कांग्रेस प्रदेश प्रवत्तफा संजीव कुमार सिंह,कांग्रेस नगराध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी,भाजपा नगराध्यक्ष लवी सहगल, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राधेश्याम पाण्डे,वरिष्ठ समाजसेवी लखपत राय सिडाना, वरिष्ठ कांग्रेस पुष्कर राज जैन, एंव हरीश पनेरू, युवा समाजसेवी सचिन चावला,कांग्रेस के पूर्व नगराध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी, भाजपा पूर्व मंडलाध्यक्ष विवेक राय,भाजयुमो कुमाऊ सह संयोजक विवेकदीप सिंह,पंजाबी महासभा के नगर अध्यक्ष प्रवीन रहेजा,पंजाबी महासभा के युवाध्यक्ष मनीष सिडाना, पंजाबी महासभा महिला अध्यक्ष शैली फुटेला,युवा व्यापार मंडलाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता,कांग्रेस नगराध्यक्ष अरूण तनेजा, सुरेश पपनेजा, बंटी पपनेजा,अनिल अरोरा,राजकुमार तनेजा,सुभाष तनेजा,रवि शर्मा,अनिल कुमार,महेंद्र फुटेला,दीपक अरोरा,शम्मी अरोरा, अशोक सिडाना ,विवेक फुटेला,धर्मराज जायसवाल, कुंदनलाल खुराना, सुमित तनेजा,सरन संधू,नीरज बजाज, विशाल फुटेला, राजकुमार तनेजा,मनीष सिडाना, राजकुमार बजाज,दिव्यांशु अग्रवाल, अनिल अग्रवाल,श्याम खुराना ,दिनेश भाटिया,ओमप्रकाश दुआ,सोनू अरोरा,शोभित शर्मा,जगरूप सिंह गोल्डी, राजकुमार कोली,प्रमोद ठुकराल,मनीष शुक्ला,मुकेश कोली,छोटू कोली,सचिन सक्सेना,नितेश बाला,नितिन वाल्मीकि ,हनुमान पुरोहित ,सोनल कुशवाहा, विशाल चैहान,विशाल गुप्ता,नितिन शर्मा, रामअवतार अग्रवाल ,वीरेंद्र वर्मा ,राजेंद्र वर्मा,अभिषेक तिवारी,भगत सिंह बंसल ,अमन गंगवार,अमन विर्क,रविंद्र गंगवार, राघव गंगवार,अभिषेक सक्सेना ,जीवन चंद्र जोशी,सतीश गुप्ता,कमलेश कुमार दूबे,कृष्ण कुमार,मुन्ना चैबे,अम्बा प्रसाद गंगवार,मनोज यादव,गौतम मोर्या,रितेश कुशवाहा ,आदित्य पाण्डे आदि थे।