मुरादाबाद से लापता महिला बरामद

0

काशीपुर(उद सवांददाता)। मुरादाबाद से लापता महिला को आज कोतवाली पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। वह पप्रावती कॉलोनी के गेट पर बदहवासी की हालत में मिली। गौरतलब है कि यूपी के ग्राम ताहरपुर थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद निवासी नगमा पुत्री मुन्नन की शादी 4 साल पूर्व कुंदरकी निवासी जावेद आलम के साथ हुई थी। कुछ दिन पहले वह अपने मायके आई हुई थी। गत दिवस वह गांव में लगने वाले सप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने गई थी। इसी दौरान वह लापता हो गई। परिजनों ने काफी खोजा लेकिन वह नही मिली। पति जावेद ने मैनाठेर थाने में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना वाले दिन रात करीब 12 बजे नगमा ने अपने भाई को फोन किया। वह बहुत घबराई हुई थी। उसने भाई को बताया कि बाजार जाते समय उसे एक महिला मिली, उसने एक डॉक्टर का पता पूछ कर वहां तक पहुंचाने के लिए मदद मांगी। उसके साथ एक व्यत्तिफ भी था। महिला ने बताया कि साथ चल रहे व्यत्तिफ ने अचानक उसे नशे का इंजेक्शन लगा दिया। जिसके बाद वह अपनी सुधबुध खो बैठी। महिला ने बताया कि अपहरण कर्ताओ ने उसे एक कमरे में बंद कर रखा है। इस सूचना पर पुलिस ने सर्विलांस के सहारे महिला के फोन की लोकेशन ट्रेस की तो वो काशीपुर होना पाई गई। इस पर मैनाठेर पुलिस ने काशीपुर पुलिस की मदद से रामनगर रोड पर दबिश दी। लेकिन महिला का कोई पता नहीं लग सका। इसी बीच आज सुबह अगवा की गई महिला को पप्रावती कॉलोनी गेट के करीब से बरामद कर लिया गया। उसने पुलिस को आपबीती सुनाते हुए कहा कि इंजेक्शन लगाने के बाद उसके साथ क्या हुआ और उसे कहां ले जाया गया इसका कोई पता नहीं है। कोतवाली पुलिस ने महिला के बरामदगी की सूचना उसके परिजनों तथा मैनाठेर थाने को दे दी है लेकिन महिला को अगवा करने वाले कौन लोग थे और इसके पीछे उनका क्या मकसद था यह अभी पता नहीं चल सका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.