याचिका खारिज होने पर बांटी मिठाई

व्यापारियों ने विधायक का जताया आभार

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। सब्जी मंडी के दुकानदारों के खिलाफ उच्च न्यायाालय में दायर की गयी याचिका को सुनवाई के पश्चात न्यायाधीशों द्वारा खारिज कर दिये जाने पर हर्ष जताते हुए आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल व महानगर कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से मिष्ठान वितरित किया गया। इस मौके पर उपस्थित व्यापारी एवं कांग्रेस नेताओं ने कहा कि याचिका की आड़ लेकर गत दिनों सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने वाले नगर आयुक्त का चेहरा बेनकाब हो चुका है और वह व्यापारी विरोधी साबित हुए। उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त ने उस दौरान पुलिस एवं जिला प्रशासन को गुमराह करते हुए उच्च न्यायालय का हवाला देकर सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जो झूठा साबित हुआ। इतना ही नहीं नगर आयुक्त ने व्यापारियों सहित पूर्व काबीना मंत्री तिलकराज बेहड़ व अन्य लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराये। नगर की जनता नगर आयुक्त की कार्यप्रणााली से त्रस्त हो चुकी है। वक्ताओं ने फर्जी मुकदमे वापस लेने को भी कहा। इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री हरीश अरोरा, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा, मीना शर्मा, नगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, अनिल शर्मा, राजीव कामरा, अनुभव चैधरी, विजय अरोरा, मुलखराज सुखीजा, बंटी कक्कड़, संदीप कामरा, बाबू बांगा, अमित दाबड़ा, चंद्र देवल, रामचन्द्र, राजू नरूला, रामलाल अदलखा, हरीश पसरीचा, राजेश कामरा, सचिन सक्सेना, पारस गाबा, राजकुमार बांगा, पवन गाबा, नंदलाल, संजीव रस्तोगी, विपिन सक्सेना, राजू मल्होत्रा, सुरेंद्र गुलियानी, मुकेश खुराना, प्रभु गुप्ता, सुरेंद्रं नरूला, अमर सिंह कश्यप, राजेश देवल, चंकी खुग्गर, वीरेंद्र खुग्गर आदि मौजूद थे।
याचिका खारिज होने पर सब्जी मंडी के व्यापारियों ने विधायक का जताया आभार
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। उच्च न्यायालय द्वारा सब्जी मंडी के दुकानदारों के फड़ों को हटाये जाने के लिए लगायी गयी याचिका खारिज किये जाने पर सब्जी मंडी के विक्रेताओं ने विधायक राजेश शुक्ला का आभार जताया और मिष्ठान वितरित किया। उन्होंने कहा कि विधायक शुक्ला पिछले कई वर्षों से उनके हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्हें बसाने में विधायक शुक्ला का योगदान रहा है। पूर्व मेयर सोनी कोली ने टाइल्स रोड का निर्माण कराया था और सब्जी मंडी को वेंडिंग जोन घोषित कराया था लेकिन एक व्यापारी ने उन्हें उजाड़ने की नीयत से याचिका दायर की थी जिसे माननीय न्यायालय ने खारिज कर दिया। विधायक शुक्ला ने कहा कि यह गरीब व्यापारियों की जीत है और हमेशा उनके हित में संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से वार्ता कर वेंडिंग जोन के अंतर्गत फड़ों पर टीनशेड डालने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता इस मुद्दे पर झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान नंद कोली, चंदर, रामलाल, शुकलाल, स ुरेश कोली, संजय, हरप्रसाद, विपिन, लेखराम, रूपकिशोर, राजेश, राकेश, जमुना प्रसाद, लक्ष्मी, लईक अहमद, चन्द्र गुप्ता, बाबू अहमद, अतीक, तसव्वर, वीरेंद्र, रामप्रकाश, सोमपाल, महेश, धरमपाल, चंदा, मोहन, गुरवचन, ओमप्रकाश, सतीश, गौतम, प्रकाश, रामअवतार, शेर सिंह, यादराम, विवेक, विमल किशोर, मोहन सहाय, योगेंद्र, राजू, किशनलाल, मुन्नालाल, अलीम, विनोद, हेमराज, सतीश, रूपकिशोर, रामबाबू, मनोज, दाताराम, टीकाराम, बुद्धपाल, रामकैलाश, किशोर आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.