बेहड़ ने दिया सचिवालय में धरना, गिरफ्तार
देहरादून (उद सवांददाता)। रूद्रपुर के एमएनए के खिलाफ सचिवालय में धरना दे रहे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की तानाशाही के चलते अधिकारी वर्ग बेलगाम हो गया है। रूद्रपुर में एमएनए जयभारत सिंह की हिटलरशाही के चलते व्यापारी वर्ग त्रस्त है। उन्होंने कहा कि गत दिनों एमएनए की मनमानी के चलते सब्जी मंडी के व्यापारियों को उजाड़ने का प्रयास किया गया और जब इसका कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो एमएनए ने इसका हवाला न्यायालय के आदेश से देते हुए कहा कि न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है। जब इस मामले की जांच की गयी तो पता चला कि एमएनए न्यायाालय के आदेश की आड़ में बेवजह व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं और जिस सब्जी मंडी के व्यापारी ने अतिक्रमण हटाने की याचिका दायर की थी वह भी न्यायालय ने खारिज कर दी। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ धरना दे रहे कार्यकर्ताओं पर एमएनए के आदेश पर झूठे मुकदमे दर्ज कराये गये और उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करा दिया गया। श्री बेहड़ ने कहा कि सरकार अधिकारियों की आड़ में व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है और उन पर फर्जी मुकदमे लिखाये जा रहे हैं जिसका कांग्रेस विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर में निरंकुशशाही हावी हो चुकी है और सरकार जनहित के मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही।। रूद्रपुर की स्थिति बदहाल हो चुकी है लेकिन सरकार और जनप्रतिनिधियों को इससे कोई लेनादेना नहीं है जिसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। चाहे सरकार उन्हें गिरफ्तार कर ले।